Friday, 14 November 2025

इंदौर

पालीवाल समाज में खुशी की लहर : श्री अखिलेश पुरोहित बने समाज अध्यक्ष

paliwalwani.com
पालीवाल समाज में खुशी की लहर : श्री अखिलेश पुरोहित बने समाज अध्यक्ष
पालीवाल समाज में खुशी की लहर : श्री अखिलेश पुरोहित बने समाज अध्यक्ष

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री नारायण दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज उपाध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित (ग्राम. धायला) को पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष पर समाजजनों ने हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएं दी और आशा करते है कि आप समाज के सभी सदस्यों ओर समाज के प्रत्येक परिवार का सर्वागींण विकास हेतु सर्व श्रेष्ठ योगदान समर्पित करेंगे साथ ही आशा करता हूँ समाज के सभी सदस्यों का समरूपता से बिना भेद भाव की मिसाल पेश करेंगे। आपके कार्यकाल सफलता के लिए अनंत अग्रिम शुभकामनाएं। पालीवाल वाणी का जानकारी मिली है कि उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा, युवा समाजसेवी श्री जयेश लक्ष्मीनारायण व्यास के नेतृत्व में समाज अध्यक्ष श्री अखिलश पुरोहित के निज निवास पर पहुंच कर गुलदस्ता और फुलमाला पहनाकर स्वगात किया। इस मौके पर सर्वश्री राजेश बागोरा, हरिश वोरा, सतीश दवे, योगेन्द्र बागोरा, बाबु जोशी, तुषार जोशी, निर्मल जोशी, महर्षि व्यास, सहित कई समाजसेवी मौजूद थे। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि दो दिन से सोशल मीडिया में अजीब से हलचल मची हुई थी और विकट परिस्थिति निर्मित होने के बाद से वर्तमान अध्यक्ष श्री श्याम बालकृष्ण दवे के विरूद्व रासुका की कार्यवाही होने और इस्तीफे की अफवाहों के बीच वर्तमान प्रबंध कार्यकारिणी ने समाज के उपाध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित को वर्तमान में नया अध्यक्ष चुने जाने की संभावना के बीच सोशल मीडिया पर अध्यक्ष बनाएं जाने की चर्चा जोरों पर थी, जिसका खुलासा पूर्व सदस्य श्री नारायण दवे ने कर दिया कि वर्तमान में अध्यक्ष श्री अखिलेश पुरोहित समाज की बागडोर संभालेंगे ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406    

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News