इंदौर
विवेक सिंह हाई कोर्ट एडवोकेट इंदौर, स्टेट बार कौंसिल ऑफ़ मध्य प्रदेश के चेयरमैन
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर से 40 वर्षों बाद इंदौर बार का कोई सदस्य चेयरमैन के रूप में चुना गया. आज स्टेट बार कौंसिल की मीटिंग जबलपुर में आयोजित की गई थी. जहां पर स्टेट बार काउंसिल के इंदौर के सदस्य सुनील गुप्ता द्वारा चेयरमैन पद हेतु विवेक सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इंदौर का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर 16 स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों द्वारा समर्थन दिया गया और चेयरमैन के रूप में विवेक सिंह को चुना गया.
ज्ञात रहे कि विवेक सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. जयसिंह एडवोकेट के सुपुत्र हैं. स्वर्गीय जयसिंह लगभग 20 वर्षों तक स्टेट बार काउंसिल मध्य प्रदेश के सदस्य रहे है तथा स्टेट बार कौंसिल की कई कमेटियों में तथा ऑल इंडिया बार काउंसिल में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि भी रहे हैं. विवेक सिंह विगत 24 वर्षों से वकालत के व्यवसाय में है.