इंदौर
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम कैलेंडर जारी-दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 में चुनाव संभव
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल । कोरोना संकमित वैश्विक महामारी के दौर में भी मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गए। इसके साथ ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां भी अंतिम दौर शुरू की जा चुकी है। बड़े पैमाने पर चुनाव की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे मुमकिन है कि प्रदेश में दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 तक नगर निकाय चुनाव होने की भी संभावना है।
● जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित : दरअसल चुनाव को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए चुनाव आयोग राज्य में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने कैलेंडर भी तैयार किया है। इसे सभी जिलों में भेज कर कैलेंडर के अनुसार कार्य करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। राज्य चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि पिछले चुनाव में जिन क्षेत्रों में कम वोटिंग हुई है। उस जगह को चिन्हित कर उन क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाए।
● कम मतदान पर ज्यादा मतदान का लक्ष्य : वोटरों को मतदान केंद्र तक खींचने के लिए भी आयोग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बता दें कि आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी कार्यक्रम पूरा करने की बात कही गई है स्पष्ट है कि दिसंबर अंत और जनवरी तक प्रदेश में नगर निकाय चुनाव करवाए जा सकते हैं। इससे पहले आयोग द्वारा ईवीएम की जांच शुरू कर दी गई है । मतदाता केंद्र की संख्या बढ़ाने की तरह भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। जबकि इससे पहले नगर परिषदों की मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था। वही मुक्त चिन्ह घोषित कर दिए गए हैं। जिससे मुमकिन है कि दिसंबर तक चुनाव आयोजित करवाए जा सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2014 में नगर निकाय चुनाव में 69 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। जहां आयोग द्वारा इस बार जागरूकता फैलाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना बड़ी चुनौती होगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406