इंदौर
श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल पालीवाल बंधु के तत्वाधान में इंदौर से 8 सितंबर को श्री चारभुजानाथ की भव्य पदयात्रा रवाना होगी
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल पालीवाल बंधु के व्यवस्थापक राजेश बागोरा, तपन व्यास, पुरुषोत्तम बागोरा (बालक), ज्ञानेंद्र आंजना ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन श्री शंभुलाल पिता तुलसीराम व्यास (महाराज) की प्रेरणा से प्रभु चारभुजानाथ की भव्य पैदल यात्रा का निरंतर 36 वां वर्ष हैं. उक्त यात्रा में पदयात्री श्रध्दा भक्ति एवं प्रभु के प्रति समर्पण भाव का संकल्प देकर पद यात्रा में भक्तगण शामिल होते है.
इंदौर से प्रभु चारभुजा मंदिर राजस्थान तक लगभग 550 किलो मीटर से ज्यादा की यात्रा करने हेतु सैंकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष पदयात्री दिनांक 8 सितंबर 2023 को प्रभात फेरी के रूप में श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, पालीवाल धर्मशाला इंदौर से श्री चारभुजा (गढ़बोर) राजस्थान के लिए प्रस्थान रवाना होगें.
पैदल यात्रा में शामिल होने के लिए पदयात्री एक दिन पूर्व ही श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर रात्रि जागरण में दुर-दराज से यात्रा में शामिल होने के पहुंचते हैं. श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल द्वारा ब्रह्म मुहर्त में सुबह 5. 30 बजे हनुमान चालीसा, चतुर्भूजपच्चीसी पाठ, मंगला आरती के पश्चात् इंदौर से चारभुजा के लिए सादगी पूर्ण पदयात्रा में प्रारंभ करते हैं.
श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर से प्रारंभ होकर पदयात्रा चारभुजा मंदिर (गढ़बोर) राजस्थान जलजुलनी एकादशी पर पहुंचेगी. पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत होता हैं. जो अदभूत नजारा देखने को मिलेगा.
पद यात्रा व्यवस्थापक राजेश बागोरा, तपन व्यास, ज्ञानेंद्र आंजना, पुरुषोत्तम बागोरा ने आगे बताया कि श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधुओं के तत्वाधान में निकलने वाली प्रभात फेरी में प्रतिवर्षानुसार इंस वर्ष पैदल यात्रा में मातृशक्ति आकर्षण का केंद बिंदु रहेगी. प्रभातफेरी शोभायात्रा में पदयात्रीयों का विभिन्न मंचों से भव्य स्वागत होगा.
एक झलक इधर भी....
श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर, द्वारा निकलने वाली पदयात्रा का वर्ष 36 वॉ दिंनाक 8 सितंबर 2023 को निकलने जा रही हैं. आप समस्त पदयात्रीयों से सादर निवेदन है कि इस वर्ष यात्रा में जाने वाले यात्री इंदौर और उज्जैन ग्रामीण से मिला कर लगभग 150 के लगभग रहेंगे. यात्रा में जाने वाले यात्री हमारी लिस्ट में नाम दर्ज करावे. यात्रा में जाने वाले सभी यात्रीयों से निवेदन हैं कि सभी अपनी खुद की जवाबदारी समझ कर हमें सहयोग करें.
-
यात्रा व्यवस्था सेवा समिति
1. तपन व्यास : 9827224486
2. ज्ञानेन्द्र आँजना : 9827210215
3. मोनू जोशी : 6265914040
4. राजेश बागोरा : 9425351709
5. दिनेश व्यास : 96176012000
6. कमलेश व्यास : 9630781711
7. भरत सिंह ऑंजना : 9977185891
8. निर्भय सिंह ऑंजना : 9630880875
9. आशारामजी ऑंजना : 9977156205 से संपर्क करें.
!! प्रभु आपकी जय हो !!