इंदौर
इंदौर में सनसनीख़ेज़ हत्याकांड में दो युवकों की मौत
Paliwalwaniइंदौर : मां अहिल्या की नगरी में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे, गुंडे सरेआम लोगों की जान लेने से भी नहीं चुक रहे हैं. एक बार फिर आज खजराना थाना क्षेत्र के कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौंर गली नंबर 6 में गुरुवार देर रात सनसनीखेज गोलीकांड हो गया हैं. गोलीकांड में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 6 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतक विमल पिता देवकरण आमचा और राहुल पिता महेश वर्मा हैं. वहीं आधा दर्जन लोग छर्रे लगने से घायल होने के समाचार प्राप्त हुए.
खजराना थाना प्रभारी उमराव सिंह के मुताबिक घटना कृष्णबाग कालोनी गली नंबर 6 की हैं. श्वान घुमाने की बात पर दो पक्षों के विवाद हुआ था. इस दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें 2े लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया हैं. फिलहाल जांच जारी हैं.