इंदौर

खजराना गणेश मंदिर में रहेगी धूमधाम, 51 हजार मोदकों का लगेगा भोग, स्वर्ण आभूषणों से होगा श्रृंगार

Paliwalwani
खजराना गणेश मंदिर में रहेगी धूमधाम, 51 हजार मोदकों का लगेगा भोग, स्वर्ण आभूषणों से होगा श्रृंगार
खजराना गणेश मंदिर में रहेगी धूमधाम, 51 हजार मोदकों का लगेगा भोग, स्वर्ण आभूषणों से होगा श्रृंगार

10 दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव 10 सितंबर से श्री गणेश मंदिर खजराना मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष (कलेक्टर) मनीष सिंह के आदेश पर प्रशासक एवं निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल द्वारा मंदिर के सभाकक्ष में भक्त मंडल की बैठक ली। इसमें मुख्य वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट, एएसपी राजेश रघुवंशी, एसडीएम शाश्वत शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री गणेश का पंचामृत से स्नान कराकर मोतियों एवं ज्वेलरी से शृंगार करके स्वर्ण मुकुट व आभूषण धारण कराए जाएंगे। सुबह 10.30 बजे कलेक्टर मनीष सिंह सपरिवार पूजन करेंगे। इस दौरान 51 हजार मोदकों का भोग लगेगा। दस दिनों तक अलग-अलग तरह से भगवान का शृंगार किया जाएगा। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा व भव्य विद्युत सज्जा की जाएगी। रोज स्थानीय भजन गायकों द्वारा रात में भजन की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें किसी को रुकने नहीं दिया जाएगा। भक्त दर्शन कर आगे बढ़ते जाएंगे। मास्क लगा होना आवश्यक होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News