इंदौर

इंदौर की जनता ने वो कर दिखाया जिसके लिए इंदौर पहचाना जाता है, इंदौर की जनता समेत सभी को मेरी शुभकामनाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Paliwalwani
इंदौर की जनता ने वो कर दिखाया जिसके लिए इंदौर पहचाना जाता है, इंदौर की जनता समेत सभी को मेरी शुभकामनाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
इंदौर की जनता ने वो कर दिखाया जिसके लिए इंदौर पहचाना जाता है, इंदौर की जनता समेत सभी को मेरी शुभकामनाएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

इंदौर । 21 जून को इंदौर ने देश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने में अपना परचम 2 लाख से ज्यादा के आंकड़े के साथ स्थापित किया जिससे इंदौर के नाम एक बार फिर एक नया कीर्तिमान लिखा गया जिसके लिए मुख्यमंत्री ने इंदौर की जनता को ऐतिहासिक वैक्सिनेशन के लिए  बधाई, शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा की इंदौर की जनता का समर्पण और उत्साह सराहनीय है। पूरे देश में स्वच्छता में नंबर वन रहने वाला इंदौर आज वैक्सिनेशन में भी नंबर एक हो गया है। पूरे देश के लिए इंदौर ने मिशाल कायम की है। इंदौर के सभी समाज सेवी, जन प्रतिनिधि, सांसद, विधायक ,पूर्व विधायक, स्वयं सेवी संस्थाओं, सबसे बढ़कर स्वास्थ अमले और जिला प्रशासन की भूमिका इस उपलब्धि में भी महत्वपूर्ण रही है। हमे अभी रुकना नही है जब तक हम 18+ के सभी लोगो को वैक्सीन लगवा देते है तब तक ऐसे प्रयास जारी रहना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में भेट की और इंदौर की जनता, जनप्रतिनिधियों की ओर से वैक्सीन उपलब्ध कराने का धन्यवाद दिया और बताया की आगे इससे बड़ा लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए इंदौर की जनता पूरी तरह से तैयार है ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News