इंदौर
बिजासन माता मंदिर इंदौर में नवरात्रि के दौरान मेला नहीं लगेगा : मेला लगाने वाले हुए निराश
Vishal Purohit-Pulkit Purohit
इंदौर। जिले के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर में इस वर्ष नवरात्रि के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को देखते हुये मेला आयोजित नहीं किया जायेगा। यह जानकारी बिजासन माता मंदिर के प्रबंधक श्री ए.के. मिश्रा ने दी। मेला नहीं लगने की जानकारी जैसे-जैसे शहरवासियों को लगने लगी उनके चेहरे मायूस हो गए...क्योंकि मेला लगता तो वहां उनके बच्चों को मन चाहे खिलौने सस्ते भाव में उपलब्ध हो जाते है, वहीं बच्चे मेला का आनंद उठाते हुए आनंदित भाव में दिखाई देते....मंदिर प्रबंधक के निर्णय ने लोगों में काफी निराशा का भाव देखा जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Vishal Purohit-Pulkit Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406