इंदौर

अन्नकूट महोत्सव पर सजा श्री चारभुजा नाथ जी का दरबार : पुरोहित परिवार ने चढ़ाया 56 भोग का प्रसाद

पुलिकत पुरोहित, कैलाश दवे
अन्नकूट महोत्सव पर सजा श्री चारभुजा नाथ जी का दरबार : पुरोहित परिवार ने चढ़ाया 56 भोग का प्रसाद
अन्नकूट महोत्सव पर सजा श्री चारभुजा नाथ जी का दरबार : पुरोहित परिवार ने चढ़ाया 56 भोग का प्रसाद

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व कार्यकारणी सदस्य ब्रह्मलीन गिरधारीलाल जी पुरोहित (ग्राम. खटामला) के सुपूत्र समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम पुरोहित एवं श्री दिलीप पुरोहित एवं पुरोहित परिवार ने श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर इंदौर में समाजजनों की मौजूदगी में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 

आराध्य प्रभु को छप्पन भोग प्रसादी का भोग एवं महाआरती का आयोजन किया गया. साथ ही पुरोहित परिवार ने विशेष आरती कर देश-प्रदेश एवं समाजजनों की उन्नति, प्रगति की कामना की गई. अन्नकूट महोत्सव के तहत मंदिर परिसर पर विशेष सजावट कर श्री चारभुजानाथ जी सहित अन्य प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया. श्री पुरोहित परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव में पधारे समाजजनों का आदर पूर्वक आत्मीयता से स्वागत करते हुए महाप्रसादी ग्रहण कराई.

दीपावली महोत्सव अन्नकूट के तहत पुरोहित परिवार के परिजनों ने सामूहिक रूप से दीपदान में भाग लेकर प्रभु की आराधना करते हुए भक्तिभाव से पूजा-अर्चना के दौरान पालीवाल बजरंग मंडल एवं मातृशक्ति के द्वारा मधुर संगीत की थाप पर भजनों की प्रस्तुति पर नृत्य कर सबको आनंदित कर दिया. 

श्री चारभुजानाथ मंदिर के मुख्य पंडित श्री जुगलकिशोर बागोरा एवं पड़ित श्री भरत दवे ने दीपदान महोत्सव के दौरान कथा का वाचन मधुर वाणी से किया. अन्नकूट महोत्सव के दौरान प्रबंधकार्यकारिणी समिति एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, मातृशक्ति की टीम ने बढ़चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया. पुरोहित परिवार ने आयोजन की व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित किया. अंत में आभार पुरोहित परिवार ने माना. उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री आर.के. जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-पुलिकत पुरोहित, कैलाश दवे...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News