इंदौर

परशुराम शोभायात्रा धूमधाम से निकालो : परमिशन पहुंच जाएगी

sunil paliwal-Anil paliwal
परशुराम शोभायात्रा धूमधाम से निकालो : परमिशन पहुंच जाएगी
परशुराम शोभायात्रा धूमधाम से निकालो : परमिशन पहुंच जाएगी

इंदौर : अक्षय तृतीया पर निकलने वाली परंपरागत परशुराम शोभायात्रा के मार्ग पर चल रहा विवाद गृहमंत्री नरोत्तमजी मिश्रा ने यह कह कर समाप्त कर दिया कि परंपरागत परशुराम शोभायात्रा धूमधाम से निकालो परमिशन पहुंच जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी पुलिस सक्षम है.

सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के संस्थापक विकास अवस्थी एवं यात्रा संयोजक संजय मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि परंपरागत शोभायात्रा मार्ग को लेकर विगत 4 दिनों से चल विवाद चल रहा था। आज युवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल मंत्री नरोत्तमजी मिश्रा से मिला और उन्होंने परमिशन दिलाने का निवेदन किया। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तमजी मिश्रा ने कहा कि आप धूमधाम से शोभायात्रा निकालिए परमिशन आपके पास पहुंच जाएगी।

पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ही नहीं कोई भी समाज किसी भी देवी देवता की शोभायात्रा निकालना चाहेगा तो उसमें कभी कोई अवरोध नहीं आएगा।  किसी का धर्मस्थल बीच में आता भी है तो वहां की व्यवस्था बनाने के लिए हमारी पुलिस सक्षम है।इस अवसर पर आशीष दीक्षित, लालजी तिवारी, अनूप शुक्ला, कन्नू मिश्रा, अभिषेक पांडे, अंकित त्रिवेदी, विजेंद्र दीक्षित, कमल दीक्षित,राजेश दुबे, संजय तिवारी उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News