इंदौर
स्टेट प्रेस क्लब का कल से इंदौर में तीन दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल एवं संयोजक श्री सुदेश तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मीडियाकर्मियों की वृहद संस्था स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का बहुप्रतिष्ठित आयोजन भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आगाज कल 19 फरवरी 2021 शुक्रवार से रविन्द्र नाट्यगृह इंदौर में आयोजित किया जा रहा हैं। तीन दिनी इस बौद्धिक अनुष्ठान में पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर रोजाना टॉक-शो, परिचर्चा, परिसंवाद आदि कार्यक्रम होंगे। रोजाना रात्रि को 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
● महाकुंभ में ज्वलंत मुद्दों पर सात अलग-अलग सत्र, रोजाना रात्रि को 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
इस बार का महाकुंभ पत्रकारिता की दिग्गज हस्तियां श्री राहुल बारपुते, श्री राजेन्द्र माथुर, श्री प्रभाष जोशी, श्री माणकचंद वाजपेयी एवं श्री शरद जोशी को समर्पित होगा। दिनांक 19 से 21 फरवरी 2021 तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के 300 से अधिक मीडियाकर्मी शामिल होंगे। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार और विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत् शोधार्थी छात्र इनमें शामिल हैं। पत्रकारिता महोत्सव के तहत रोजाना मीडिया की लक्ष्मण रेखा, देश की प्रगति और मीडिया, टूटता भरोसा, बढ़ता गुस्सा, महिला मुद्दे और मीडिया, भविष्य की मीडिया शिक्षा एवं कोरोना काल और पत्रकारिता विषय पर टॉक शो होंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन में जहां मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह होगा, वहीं फैशन फोटोग्राफी पर वर्कशॉप भी होगी। तीनों दिन तीसरे प्रेस आयोग की मांग पर विभिन्न पत्रकार संगठन गंभीर चिंतन करेंगे। इस मौके पर मीडिया की लक्ष्मण रेखा विषय पर केन्द्रित स्मारिका का प्रकाशन भी होगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406