इंदौर

स्टेट प्रेस क्लब : आज से मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए कार्टूनिस्ट देवेन्द्र सर की पाठशाला

sunil paliwal-Anil paliwal
स्टेट प्रेस क्लब : आज से मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए कार्टूनिस्ट देवेन्द्र सर की पाठशाला
स्टेट प्रेस क्लब : आज से मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए कार्टूनिस्ट देवेन्द्र सर की पाठशाला

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र.  6, 7 एवं 8 मई 2022 को अभिनव कला समाज में मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आज से तीन दिवसीय कार्टून एवं चित्रकारी कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है. सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट देवेन्द्र शर्मा इस कार्यशाला में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. 

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के मुख्य महासचिव एवं कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला के अंतिम दिन बच्चों को मैजिक भी सिखाया जाएगा। कार्यशाला के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 50 बच्चों का पंजीयन किया गया। कार्यशाला का समय प्रातः 8:00 से 9:30 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण से संबंधित समस्त सामग्री आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 

श्री शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षणकर्ता देवेन्द्र शर्मा की कार्टूनिस्ट के रूप में देश-व्यापी पहचान है। उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाज़ा गया है। श्री शर्मा ने लंबे समय तक नईदुनिया में कार्टूनिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। नवभारत टाइम्स के बाद वे इन दिनों अमर उजाला के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

नगद पुरस्कार भी :  सांध्य दैनिक 6PM के चेयरमैन एवं समाजसेवी संजय लुणावत ने मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित कार्टून शिविर में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों के लिए 21,000 के चार पुरस्कार देने की घोषणा की है। 11,000/-, 5000/-, 2500/- एवं 2500/- रुपए के नगद पुरस्कार शिविर के अंतिम दिन प्रदान किए जाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News