इंदौर

श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर में रही भव्य अन्नकुट महोतसव की धूम

Kailash Dave
श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर में रही भव्य अन्नकुट महोतसव की धूम
श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर में रही भव्य अन्नकुट महोतसव की धूम

कैलाश दवे की कलम से...✍️

इंदौर :

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर (shri sarvajanik bachcha mahaveer hanuman temple) कुंवर मंडली इंदौर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शनिवार दिनांक 8 अप्रैल 2023 को 29 वां वर्ष में भव्य महोत्सव बड़े उत्साह, उल्हास और धूमधाम से सभी भक्तों के द्वारा मनाया गया. 

राजबाड़ा क्षेत्र के करीब कुंवर मंड़ली ंइंदौर स्थित श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर को आकर्षक फुलो व लाइटिंग से साज-सज्जा से सजाया गया और अन्नकुट महोत्सव में महाआरती के बाद लगभग 3 हजार मातृशक्ति और 4000 हनुमान भंक्तो ने प्रसादी ग्रहण के दौरान राम भंक्तो ने श्रमदान दिया. इस अन्नकुट महोत्सव की खास विशेषता और आकर्षण का केंद्रबिंदू मातृशंक्ति की पंगत में सिर्फ मातृशंक्ति ने ही भोजन प्रसादी की सेवा की. यह परंपरा सन 1994 से, निरंतर चल रहीं हैं.

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के बीचों बीच श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर में देर रात तक दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जूटी रही. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग, महिलाएं सभी हनुमान जयकारों के साथ दिखे. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. मालूम हो कि शहर के प्रसिद्व श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक एवं भक्तों के द्वारा निरंतर 29 वां हनुमान महोत्सव धूमधाम से आयोजन किया गया.

श्री सार्वजनिक बच्चा महावीर हनुमान मंदिर के बारे में मान्‍यता है कि बच्चा महावीर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले को बजरंग बली हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं. जीवन में सभी कष्‍ट दूर होते है और सुख शांति की प्राप्ति होती है. मंदिर परिसर में सुंदर कांड और बजरंग बाण का पाठ करने का भी विशेष महत्‍व माना जाता हैं. ऐसा करने से आस-पास से हर प्रकार की नकारात्‍मक शक्तियां दूर होती हैं, और नई ऊर्जा शक्ति ने बजरंग बली सभी भक्तों का काम सरलता से कर देते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News