इंदौर

श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था ने वितरण किया जरूरतमंदों को राशन

Anil bagora_Lalit paliwal
श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था ने वितरण किया जरूरतमंदों को राशन
श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था ने वितरण किया जरूरतमंदों को राशन

इंदौर. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था के श्री सूरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था द्वारा आज झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद मजदूर वर्ग के लोगों को सुखा राशन का वितरण कोविड-19 कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए किया गया. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से इन लोगो के ऊपर मानो दुखो का पहाड़ टूट पड़ा था. किसी की नौकरी चली गई, तो किसी दिहाड़ी मजदूर को काम नही मिल रहा था, जिसके चलते घर में जमा राशन भी खत्म हो गया था. उन्हें नियमित रूप से भोजन का संकट खड़ा हो गया था. ऐसी विकट समय और परिस्थितियों की जानकारी मिलते हीं संस्था ने जरूरी समान पहुंचाकर एक नेक काम किया. श्री साईं ज्योति फाउंडेशन संस्था देवदुत बन कर उभर रही हैं, उन्हें सुखा राशन वितरण करने से इन मजदूरों को कुछ दिनों की राहत महसूस हुई, वही एक मुस्कान भी देखने को मिली...जो संस्था का सौभाग्य था. राशन वितरण सेवा में श्री साईे फाउंडेशन संस्थापक सूरज जोशी सहित सुनील ठाकुर, पवन अग्रवाल, गौरव सेन व सूर्यांश जोशी सहित संस्था के साथी मौजूद थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Anil bagora_Lalit paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News