इंदौर

पालीवाल समाज की शक्ति स्वरूपा पत्रकार वंदना जोशी को शक्ति सम्मान

संगीता जोशी, संगीता पालीवाल
पालीवाल समाज की शक्ति स्वरूपा पत्रकार वंदना जोशी को शक्ति सम्मान
पालीवाल समाज की शक्ति स्वरूपा पत्रकार वंदना जोशी को शक्ति सम्मान

इंदौर : कलम में भी एक जान होती है, उसकी स्याही से कलमकार की पहचान होती है. उसको चरितार्थ करने में मातृशक्ति किसी से कम नहीं हैं. एक बार फिर पालीवाल समाज का नाम रोशन समाज की बेटी ने करके दिखा दिया. अपनी इसी कलम की ताकत से पालीवाल समाज का गौरव बढ़ाया है. पत्रकार, प्रोफेसर व लेखिका वंदना जोशी ने. पालीवाल ब्रा7ण समाज 44 श्रेणी इंदौर की श्रीमती कंचन जोशी एवं स्वर्गीय बसंत कुमार जोशी (ग्राम. जावद) की सुपुत्री वंदना जोशी इंदौर की पत्रकारिता जगत का जाना माना नाम हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पालीवाल समाज की इस होनहार बेटी को इंदौर प्रेस क्लब और वुमंस प्रेस क्लब द्वारा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.

प्रोफेसर और मध्यप्रदेश की महिला वरिष्ठ पत्रकार वंदना जोशी को यह सम्मान उनके संघर्ष, सदव्यवहार, कठिन श्रम और अनुशासन से पत्रकारिता जग में अपनी पहचान बनाने उपलक्ष्य में दिया गया. इंदौर प्रेस क्लब द्वारा उन्हें यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद पद्मश्री मेहरुन्निसा परवेज़ एवं पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया. 

संगीता जोशी, संगीता पालीवाल

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए वुमेन्स प्रेस क्लब के सम्मान समारोह में पत्रकार वंदना जोशी को शक्ति सम्मान से सांसद शंकर लालवानी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता, पूर्व मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन, मनोज श्रीवास्तव, कॉंग्रेस महिला नेता डॉ. अर्चना जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार रमन रावल, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भाजपा भक्ति शर्मा, रोजगार समाचार पत्र के संपादक पुष्पेंद्र पाल के द्वारा सम्मानित किया गया. पत्रकारिता के साथ समाज व परिवार का गौरव बढ़ाने पर वन्दना जोशी को पालीवाल वाणी के संपादक अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, ललित पालीवाल, संगीता जोशी, संगीता पालीवाल, पुलकित पुरोहित, महेश जोशी-लंदन (आमली), चेतन बागोरा, आयुष पालीवाल, मुकेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, ललित पुरोहित, अखिलेश जोशी, उमेश पुरोहित, पालीवाल गौरव के संपादक सुरेश दवे, पालीवल सखी के संपादक राजेन्द्र पुरोहित, अभिषेक पुरोहित, प्रभात किरण के पत्रकार चेतन जोशी, सिटी ब्लास्ट के पत्रकार प्रथम जोशी, भास्कर से दिनेश जोशी, प्रवीण जोशी, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी सहित कई समाजजनों व शहर के वरिष्ठ गणमान्यजन ने बधाई दी. उक्त जानकारी घनश्याम जोशी एवं सोशल मीडिया के जादुगार कैलाश भोलीराम जी दवे ने दी.

संगीता जोशी, संगीता पालीवाल

पालीवाल वाणी ब्यूरो : संगीता जोशी, संगीता पालीवाल...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News