इंदौर
समीक्षा बैठक : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की व्यापक तैयारियां जारी : आकर्षक साजसज्जा भी
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की व्यापक तैयारियां जारी है. आगामी 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया जाना प्रस्तावित है. यह समारोह नेहरू स्टेडियम में पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जायेगा. समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में आज यहां कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा समीक्षा बैठक ली गई. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने समारोह की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी करने के निर्देश दिये.
बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्री अभय बेड़ेकर, श्री अजय देव शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये विभागवार दायित्व सौपे. उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग सौपे गये कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ करें. समारोह आयोजन की सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप हो. बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड प्रस्तुत की जायेगी. राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेंगी. इस बार संस्कृति विभाग की झांकी भी समारोह में शामिल होगी. इसके अलावा जिला पंचायत, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, उद्योग, जेल, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, सामाजिक न्याय, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी. समारोह स्थल पर आकर्षक साजसज्जा भी की जायेगी.