इंदौर
Paliwal Update : श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु के तत्वाधान में कल से प्रारंभ होगी श्री चारभुजा तक पद यात्रा
paliwalwani.comइंदौर. श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर के श्री तपन व्यास एवं ज्ञानेन्द्र अंजना, और हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के चलते प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निकलने वाली श्री चारभुजानाथ जी की पद यात्रा को सीमित सदस्यों के साथ शासन की गाइडलाइन और इंदौर प्रशासन के नियमानुसार कोविड-19 की रोकथाम का पालन करते हुए श्री चारभुजानाथ भक्तमंडल एवं पालीवाल बंधु के तत्वाधान में इस वर्ष कल दिनांक 31 अगस्त 2021 मंगलवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला परिसर से बेहद सादगी पूर्ण तरीके से प्रभु की पूजा-अर्चना के पश्चात् प्रभु यात्रा प्रारंभ होगी. इस दौरान श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल एवं पालीवाल बंधु इंदौर भक्तों के द्वारा विभिन्न मार्ग में आने वाले धार्मिक मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए देशवासियों और समाजबंधुओं की खुशहाली के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हैं. बता दे : यह पद यात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी समाज भवन से लगातार 34 वर्षो के प्रभु श्री चारभुजानाथ के मंदिर में प्रभु की आराधना कर इंदौर से प्रस्थान होकर से 14 दिनों में विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई दिनांक 14 सितंबर 2021 को गढबोर राजस्थान स्थित 24 श्रेणी पालीवाल समाज धर्मशाला मेला बस स्टैंड पहुंचेगी. वहां प्रभु श्री चारभुजानाथ जी की भव्य पूजा-अर्चना, भजन गायन के साथ अगले बरस तक पद यात्रा को विराम देकर पुन : पैदल यात्री इंदौर प्रस्थान करेंगे.