इंदौर
पालीवाल अपडेट : राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से ही जाना जाएगा जाएगा मार्ग, पूर्व पार्षद ने दी सहमति
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवेइंदौर । पालीवाल समाज, राजपुत समाज एवं विभिन्न संगठनों की पहल और संघर्षो के बाद कल 8 अप्रैल 2021 को शाम 5 बजे कृष्णपुरा पुल से जूना तुकोगंज-हैमिल्टन मार्ग को पुन : राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से नामकरण कर मेंवाड़ की आन-बान-शान को मिटने नहीं दिया. उल्लेख है कि पूर्व पार्षद पति श्री कमलेश नाचन ने इस मार्ग पर अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी गोपालराव नाचन (नाचन मार्ग) के नाम की पट्टिका लगाकर राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मार्ग का नाम बदल दिया था. जबकि उन्हें पता नहीं चला और निगम प्रशासक द्वारा कब मार्ग परिवर्तन कर दिया गया. जिसको लेकर मां अहिल्या की जागरूक जनता, पालीवाल ब्राह्मण समाज, संस्था दवे ग्रुप के साथ करणी सेना, राजपूत समाज ने जमकर अपना विरोध प्रकट करते हुए चरणबद्व आंदोलन करने की घोषणा की थी. जिसके फलस्वरूप पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी, संस्था दवे ग्रुप, करणी सेना, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी, संस्था ब्राह्मण परिवार, संवरिया रामायण मंडल एवं राजपूत समाज, पालीवाल न्युज, पालीवाल गौरव द्वारा अपने-अपने तरीके से सख्त विरोध दर्ज कराया था. संस्था दवे ग्रुप ने निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंपा. जिसमें पुन : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मार्ग करने की मांग की गई. पूर्व पार्षद श्रीमती दिपिका कमलेश नाचन ने अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करते हुए इस मार्ग का नाम पुन : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मार्ग किया गया. समाजजनों की ओर से पूर्व पार्षद श्रीमती दिपिका कमलेश नाचन का भी आभार प्रकट किया गया.
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे...✍️