इंदौर
Paliwal-Samaj : पालीवाल समाज अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग : सांवरिया पैनल ने ज्ञापन सौंपा
Paliwalwaniइंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर (shree paliwal brahmin samaj indore) अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास (shri bhuralal ji vyas) को दिनांक 27 मार्च 2023 को एक प्रकरण के चलते माननीय न्यायालय द्वारा चेक अनादरण (check dishonor) के मामले में दोषी मानते हुए एक वर्ष के कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया. यह समाचार जैसे ही प्रचारित हुआ वैसे ही समाजजनों द्वारा श्री भूरालाल व्यास से इस्तीफे की मांग चारो ओर से उठने लगी.
सांवरिया पैनल (saawariya panel) ने ज्ञापन का वाचन करते हुए वर्तमान पदाधिकारी को याद दिलाया कि वर्तमान अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास पर माननीय न्यायालय ने एक प्रकरण में दोषी माना हैं. इसी के चलते उन्हें तत्काल द्वारा इस्तीफा देना चाहिए लेकिन अभी तक इस्तीफा नहीं दिया हैं. इसलिए सांवरिया पैनल के पदाधिकारी वर्तमान कार्यकारिणी को एक ज्ञापन देकर याद दिलाने आए है कि इस प्रकार की परिस्थिति में कैसे पूर्व में पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से अपना इस्तीफा देकर समाज के प्रति मान सम्मान की रक्षा की.
सांवरिया पैनल के पदाधिकारी जब ज्ञापन देने पालीवाल समाज भवन में पहुंचे तो कार्यालय पर उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा एवं मंत्री श्री विजय जोशी के मौजूद नही होने के कारण सहमंत्री श्री मदन बागोरा, कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल एवं भंडारमंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित को ज्ञापन सौंपकर इस्तीफे की मांग की गई. वहीं उक्त ज्ञापन लेकर कोष मंत्री जी ने उचित समय पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. ज्ञापन के दौरान सर्वश्री पूर्व समाज अध्यक्ष श्याम दवे, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे एवं सचिन व्यास, अनिल बागोरा, शंकर जोशी, कैलाश दवे आदि मौजूद थे.