Sunday, 07 December 2025

इंदौर

श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के रजत जयंती महोत्सव पर पालीवाल, मेनारिया समाज भी शामिल होगा

paliwalwani
श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के रजत जयंती महोत्सव पर पालीवाल, मेनारिया समाज भी शामिल होगा
श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के रजत जयंती महोत्सव पर पालीवाल, मेनारिया समाज भी शामिल होगा

अन्नकृट महोत्सव में त्रिवेणी संगम, माताजी के आशीर्वाद से श्री चारभुजानाथ जी एवं ममलेश्वर महादेव पधारेंगे

अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, महेश जोशी

इंदौर. श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप इंदौर एवं माताजी के परम भक्त श्री अखिलेश जी जोशी, पंड़ित श्री उमेश जी पुरोहित ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि माँ श्री अन्नपूर्णा माताजी एवं माँ श्री राकड़ी माताजी के आशीर्वाद स्वरूप श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी दिनांक 2 नवंबर 2025 रविवार को 25 वां रजत जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस संबंध में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जी जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री जसराज जी मेहता एवं पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जी जोशी की मौजूदगी में 11 अक्टूबर 2025 शनिवार को एक आवश्यक बैठक आहुत की गई, जिसमें रजत जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाना और समाज के तीनों श्रेणी के समाजजनों को विशेष रूप से आमंत्रित करने के एक विशाल शोभायात्रा के माध्यम से श्री चारभुजानाथ जी एवं ममलेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा माँ अन्नपूर्णा माताजी मंदिर परिसर में पहुंचेगी, जहां समाजजनों का अनोखा त्रिवेणी संगम देखने को मिलेगा.

वहीं भव्य अन्नकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग मनोरथ दर्शन के लिए पहली बार पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर, मेनारिया समाज 52 श्रेणी इंदौर के पालीवाल समाज के समाजबंधुओं के लिए विशाल महाप्रसादी का आयोजन माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन, राजबाडा, इंदौर पर एक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें तीनों श्रेणी के समाजजनों को सादर आमंत्रित की गया हैं. 

इसके पूर्व आगामी दिनांक 1 नवबंर 2025 शनिवार को माताजी का जागरण और सुंदर काण्ड का पाठ होगा. आगामी दिनांक 2 नवंबर 2025 रविवार को अन्नकूट महोत्सव छप्पन भोग एवं दर्शन कार्यक्रम के तहत माँ श्री अन्नपूर्णा माताजी, माँ श्री राकड़ी माताजी मंदिर में महाआरती सांय 6.00 बजे से एवं भजन संध्या रात्रि 7.00 बजे से अमृत वाणी भजनों की शानदार प्रस्तृति के साथ भोजन प्रसादी प्रारंभ होगी. वहीं प्रभु महाप्रसादी सांय 7.00 बजे से लेकर मध्य रात्रि तक प्रभु प्रसादी का सिलसिला निरंतर प्रभु के दरबार में सतत् चलता रहेगा. 

दुर-दराज से समाजजन शामिल होंगें

इस रजत जंयती महोत्सव में राजस्थान, अहमदाबाद, मुंबई, भोपाल, उज्जैन, देवास जैसे शहरों से भी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगें.

पालीवाल समाज की बैठक संपन्न 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास की अध्यक्षता में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर प्रबंधन कार्यकारी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण वह हमारे समाज के धर्म संस्कृति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकरियों की मौजूदगी में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2025 रविवार को एक आवश्यक बैठक आहुत की गई. समाजजनों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप इंदौर के तत्वाधान में पालीवाल समाज 24 श्रेणी माँ अन्नपूर्णा परिसर में आगामी दिनांक 2 नवंबर 2025 रविवार को पालीवाल समाज 24 श्रेणी के द्वारा अन्नपूर्णा मैया मंदिर, इमली बाजार इंदौर पर 24, 44 एवं 52 श्रेणी के समाजजनों का एक ऐतिहासिक स्नेह भोज सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं एवं अपने आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजा नाथ की शोभायात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से लेकर अन्नपूर्णा मैया मंदिर जाएगी. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में व्यवस्था को सुचारू रूप से देने के लिए प्रबंध कार्यकारिणी 24 श्रेणी द्वारा अपने समाज के सभी मंडलों के महानुभावों को व्यवस्था एवं प्रभु प्रसादी हेतु आमंत्रित किया हैं. इस संबंध में कल दिनांक 12 नवबंर 2025 रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर पर आयोजन को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें आगामी दिनों में एक रूपरेखा बनाई जा रही हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News