इंदौर

पालीवाल चुनाव : सांवरिया पेनल का आया संकल्प पत्र : घर-घर दस्तक देकर कर रहे है जनसंपर्क

Paliwalwani
पालीवाल चुनाव : सांवरिया पेनल का आया संकल्प पत्र : घर-घर दस्तक देकर कर रहे है जनसंपर्क
पालीवाल चुनाव : सांवरिया पेनल का आया संकल्प पत्र : घर-घर दस्तक देकर कर रहे है जनसंपर्क

इंदौर : श्री सांवरिया पेनल के बहुमत मैं आने पर समाज सदस्यों के लिए निम्नलिखित कार्य करने के लिए हम संकल्पित है.

  • श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी का स्वयं का मैरिज गार्डन हो ,इसकी व्यवस्था करना एवं इसी कार्यकाल में उसे सुचारू रूप से शुरू करना.
  • श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की मुख्य धर्मशाला में बिजली की व्यवस्था हेतु सोलर प्लांट लगवाना, जिससे समाज सदस्यों पर बिजली का आर्थिक भार कम होगा.
  • मुख्य धर्मशाला में शुद्ध जल की आपूर्ति हेतु R. O. वाटर प्लांट की स्थापना करना.
  • मुख्य धर्मशाला के नीचे के हॉल को एयर कंडीशनर करना कमरों को एयर कंडीशनर करना एवं सर्व सुविधा युक्त बनाना.
  • रसोई घर को सुव्यवस्थित करना.
  • साज सज्जा समिति द्वारा टेंट हाउस की अवस्था में और सक्रिय बदलाव करना, जैसे कि जंबो कुलर एवं श्रृंगार के अन्य सामग्री की व्यवस्था करना और 11,000 से 21000 के बीच एक पैकेज निर्धारित करना जो हर समाज सदस्यों के लिए अनुकूल रहे.
  • विद्युत सज्जा हेलोजन के जो बिल आज हजारों रुपए में बनकर सामने आ रहे हैं। उन्हें 3100 रुपए तक सीमित करना.
  • मुख्य धर्मशाला में जनरेटर की व्यवस्था करना.
  • श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के द्वारा आज की जरूरत को देखते हुए। सामूहिक कार्यक्रम करवाना जैसे कि सामूहिक उपनयन संस्कार, करवा चौथ ,अनंत चतुर्दशी एवं सामूहिक विवाह जिससे समाज के हर तबके के व्यक्ति को समुचित लाभ मिले एवं एक दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम एवं स्नेह का वातावरण निर्मित हो सके.
  • आज के परिवेश में जहां हमारे कई पालीवाल बंधु अंतरजातीय विवाह की ओर बढ़ रहे हैं. इस प्रथा को कम करने हेतु परिचय सम्मेलन करवाना, जिससे कि समाज में बच्चे एवं बच्चियों के रिश्ते आसानी से हो सके एवं अंतरजातीय विवाह की संभावनाएं को कम किया जा सके.
  • स्वैच्छिक अनुदान से प्रभु अन्नकूट महोत्सव करना ।जिससे कि किसी भी सदस्य पर कोई सामाजिक दबाव या आर्थिक बोझ ना आ सके.
  • मुख्य धर्मशाला मैं लिफ्ट को चालू करना. जिससे कि भोजन सामग्री को नीचे से ऊपर ले जाने में सुगमता होगी.
  • धर्मशाला की बुकिंग एवं लेनदेन डिजिटल माध्यम से कराने का प्रयास करना, एवम व्यवस्थित हिसाब किताब डेली बेसिस पर तैयार रखना.
  • दुकानदारों के किराए में 10 प्रतिशत वृद्धि करना एवं सभी के किराए अनुबंध तैयार करना. ताकि किसी मुश्किल के समय यह अनुबंध कानूनी तौर पर उपयोग किए जा सके.
  • समाज सदस्यों के दर्शनार्थ हेतु पुरातत्व हनुमान मंदिर का दरवाजा खोलना एवं प्रभु श्री वीर हनुमान जी के सुगम दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था करना.
  • शिक्षा एवं स्वास्थ्य फंड का उचित नियोजन करना एवं समाज सदस्यों तक उसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करना.
  • ब्राह्मण समाज के सदस्य जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करना जिससे कि आज के इस वातावरण में फैल रही बीमारियों से हमारे समाज जन मुक्त रहें, एवं समय पर ही किसी बीमारी के बारे में जानकारी हो सके एवं उसका समुचित इलाज कराया जा सके ऐसी व्यवस्था करना.
  • समाज भवन में आरोग्य प्रकोष्ठ का निर्माण करना एवं उसके माध्यम से जीवन रक्षक स्वास्थ्य यंत्र जैसे कि फोल्डिंग पलंग, ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, आदि यंत्रों की व्यवस्था करना जो कि काम पड़ने पर समाज जनों को आसानी से उपलब्ध हो सके.
  • एक समिति का विस्तार कर अनुशासन समिति का गठन करना जिससे कि समाज मैं एक उचित अनुशासन प्रभावी हो सके.

उक्त सभी कार्य तभी संभव है जब श्री सांवरिया पैनल अपने पूर्ण बहुत बहुमत के साथ प्रबंध कार्यकारिणी का निर्माण करे. समाज का विकास समाज जनों के हाथ ही में है. अतः सभी समाज जनों से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 31 जुलाई 2022 रविवार को हो रहे, निर्वाचन में श्री सांवरिया पैनल के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत चुनकर समाज विकास की गंगा बहाने में सहयोग प्रदान करें, ये तभी संभव हैं, जब आप सांवरिया पेनल के उम्मीद्ववार को आपका आशीर्वाद, स्नेह मिलेगा. वादा करते है कि आने वाला भविष्य समाज का एक नया इतिहास स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News