इंदौर
श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा संचालित पदयात्रा 21 को इंदौर से रवाना होगी : 6 सितबंर को श्री चारभुजा गढबोर जत्था पहुंचेगा
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इंदौर से लेकर श्री चारभुजानाथ जी (गढ़बोर) तक पद यात्रा दिनांक 21 अगस्त 2022 को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर से 17 दिवसीय पदयात्रा महोत्सव प्रात : 7 : 00 बजे पूजा-अर्चना कर प्रभु यात्रा प्रारंभ करने की आज्ञा लेकर श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन से लगातार 36 वर्षो से यात्रा प्रारंभ होगी.
इस दौरान विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पैदल यात्री का जत्था जल झुलनी ग्यारस महोत्सव पर्व दिनांक 6 सितबंर 2022 को श्री चारभुजानाथ जी गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी. दिनांक 21 अगस्त 2022 को इंदौर से प्रस्थान होने वाली पद यात्रीओं को वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से पैदल यात्री, श्रद्वांलुजन, महिलाएं व युवा शक्ति भक्ति रस में नजर आएंगे.
श्री चारभुजानाथ जी से देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे
आप सभी की ओर से प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के चरणों में देशवासियों के साथ पदयात्री और धार्मिक श्रद्वांलुजनों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना कर प्रभु से आराधना की जाएगी कि प्रभु की सेवा में लगे हुए सभी श्रद्वालुजनों की मनोकामनाएं पूर्ण करें. श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि देश/विदेश में चल रहे, वैश्विक कोरोना संक्रमित बीमारी का विश्व स्तर से शीघ्र छूटकारा मिले...और देशवासियों के साथ पालीवाल समाज खुब उन्नति और प्रगति करें इसके लिए विशेष रूप से प्रार्थना आप सबकी ओर से की जाएगी.
यात्रा में प्रमुख रूप से व्यवस्थापक रहेंगे
यात्रा में प्रमुख रूप से व्यवस्थापक सर्वश्री रणछोड़ सिंह आंजना (काका साहब), बंशीधर प्रजापत (मामाजी), किशन गुर्जर (महाराज), रमेश आंजना (पटेल), विजय जोशी (पार्षद), दिलीप मोरी (हरसोला), मुकेश व्यास, राजेश पुरोहित, मांगीलाल पुरोहित (उज्जैन), महेश गोयल (उज्जैन), नारायण सिंह आंजना (गिरोता), कमल सिंह तंवर (नेवगुराड़िया), तरूण व्यास (महाराज), सुखदेव जोशी (सुदामाजी), ओमप्रकाश जोशी सहित कई भक्तगण पूरे समय इंदौर से लेकर पैदल यात्रा मार्ग तक व्यवस्था संभालेगें.