इंदौर

सांसद शंकर लालवानी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात : आउटर रिंग रोड का काम तेज़ होगा

sunil paliwal-Anil Bagora
सांसद शंकर लालवानी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात : आउटर रिंग रोड का काम तेज़ होगा
सांसद शंकर लालवानी ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात : आउटर रिंग रोड का काम तेज़ होगा

राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्य मंत्री इंदौर आएंगे : हर्ष मल्होत्रा इसी हफ्ते आकर समीक्षा करेंगे

इंदौर.

सांसद शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इंदौर एवं आसपास चल रही विभिन्न योजनाओं के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया.

इंदौर से खंडवा और इच्छापुर, इंदौर से हरदा बैतूल होते हुए नागपुर, इंदौर-उज्जैन-झालावाड़, इंदौर-मुंबई मार्ग पर गणेश घाट में बन रही, अतिरिक्त सड़क, बेटमा में बन रहे, लॉजिस्टिक पार्क पर चर्चा की. 

साथ ही, आउटर रिंग रोड एवं बेस्ट प्राइस के पास बन रहे 3 लेयर ओवरब्रिज के बारे में विस्तार से बात हुई. नितिन गडकरी ने बैठक में मौजूद अफसरों को काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए. सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को इंदौर के काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैं. 

इंदौर में बन रहे आउटर रिंग रोड के पश्चिमी हिस्से के टेंडर हो गए हैं और पूर्वी हिस्से के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर फैसला करेंगे. सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा जल्द ही इंदौर आकर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News