इंदौर
विधायक उषा ठाकुर का बयांन : पथराव करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा, महू में अब शांति : कलेक्टर श्री सिंह
paliwalwani
महू. वीडियो में जो जो पथराव करते नजर आ रहे है उन सब की पहचान कर ठोस कारवाही की जायेगी. कहा की राष्ट्रद्रोह ताकते जो पनप रही है उन्हे बक्शा नहीं जाएगा. मुख्य मंत्री से बात कर पथराव करने वालो की अगर पहचान हुई, तो सभी पर कारवाही होगी. देशद्रोहियो से निपटने के लिए सक्षम है सरकार.
महू में अब शांति : कलेक्टर श्री सिंह
इंदौर. कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे देर रात, कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वयं महू जाकर कमान संभाली. ऐसी कार्यवाही करेंगे ताकी भविष्य फिर ऐसी स्थिति ना बने. इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि महू में स्थिति सामान्य है और जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं. उसमें से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.