इंदौर

‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान की तैयारियों के लिए बैठक 25 को

Paliwalwani
‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान की तैयारियों के लिए बैठक 25 को
‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान की तैयारियों के लिए बैठक 25 को

इंदौर : संस्था सेवा सुरभि के तत्वावधान में इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की सहभागिता में इस वर्ष भी ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है।

इस सिलसिले में रविवार 25 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको पर अभियान की स्वागत समिति की बैठक सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में रखी गई है।

अभियान से जुड़े पद्मश्री जनक पलटा, अनिल त्रिवेदी, राजेश चेलावत, ओमप्रकाश नरेडा एवं कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि इस अवसर पर कलेक्टर इलैया राजा टी एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं, जो अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी देंगे। बैठक में आमंत्रित सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अभियान हेतु अपने रचनात्मक सुझाव लिखित रूप में लेकर आएं ताकि उन पर बैठक में विचार-मंथन भी हो और समय की भी बचत हो सके। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News