इंदौर

2100 दीपों से जगमगा उठा हंसदास मठ का महालक्ष्मी मंदिर, अन्य देवालय भी रोशन

विनोद गोयल
2100 दीपों से जगमगा उठा हंसदास मठ का महालक्ष्मी मंदिर, अन्य देवालय भी रोशन
2100 दीपों से जगमगा उठा हंसदास मठ का महालक्ष्मी मंदिर, अन्य देवालय भी रोशन

इंदौर : (विनोद गोयल...✍️) बड़ा गणपति पीलियाखाल इंदौर स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज धन तेरस के उपलक्ष्य में मठ परिसर में 2100 दीपों से सजावट कर दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ. मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज ने सभी देवालयों में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जलित किए. 

मठ के पं. पवनदास शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर रामलला के दरबार सहित भगवान रणछोड़, मठ स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर एवं अन्य सभी देवालयों को दीपों से जगमगाया गया हैं. सम्पूर्ण परिसर में रोशनी कर दीप आराधना की गई. इसके साथ ही दीपावली, उसके बाद भाई दूज पर भी मठ पर आकर्षक रोशनी एवं पुष्प सज्जा की जाएगी. बड़ी संख्या में भक्तों ने भी आज मंदिर आकर दीप मालिकाएं सजाई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News