इंदौर

पत्रकार अभिषेक अग्रवाल को गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी : सुरक्षा की मांग

paliwalwani.com
पत्रकार अभिषेक अग्रवाल को गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी : सुरक्षा की मांग
पत्रकार अभिषेक अग्रवाल को गाली-गलौज कर दी जान से मारने की धमकी : सुरक्षा की मांग

इंदौर । जनता की आवाज बनकर कोरोना काल में लोगों को मदद करने वाले पत्रकार अभिषेक अग्रवाल को लगातार जान से मारने की धमकी के बीच खुल्लेआम गाली-गलौज की जा रही है. प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी आरोपी दबंगता से इंदौर शहर में गुंडागिर्दी कर रहे हैं. पुलिस विभाग आंख मंदकर चुप बैठ गया. जिसका यह नतीजा हो रहा है कि इंदौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने पत्रकारों की जान पर बन आई. एक निजी चैनल के पत्रकार अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि दारू का धंधा करने वाला करण अटोदीया ने मुझे जान से मारने की धमकी एवं गंदी-गंदी गाली का प्रयोग किया गया. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आजाद नगर थाने एवं संयोगितागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया गया. इस विषय को लेकर अभिषेक अग्रवाल द्वारा डीआईजी कपूरिया जी से मुलाकात की गई, उन्होंने विश्वास दिलाया है कि करण अटोदिया के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. पत्रकार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मेरी माताजी इस दुनिया में नहीं हैं. उसके बावजूद गंदे...गंदे कमेंट किए गए. ऐसे व्यक्ति पर उचित कार्यवाई होना चाहिए. इस विषय को लेकर सीएम हेल्प लाइन मं भी शिकायत दर्ज करा चुका हूं. उन्होंने कहा कि करण अटोदीया के ऊपर अगर कार्यवाई नहीं की जाती है तो वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर कार्यवाई की मांग करेंगे. जिस तरह मध्यप्रदेश शासन में केंद्र सरकार शासन ने पत्रकार को अशब्द कहने पर गाली बकने पर ₹50000 जुर्माना एवं 2 साल की जेल का प्रावधान हैं. पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माना जाता हैं. उनके साथ ऐसी हरकत हो रही हैं तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव होता होगा वो तो भगवान ही जाने. उल्लेख है कि पत्रकार अभिषेक अग्रवाल एक निजि चेनल के लिए काम करते हुए अपनी खबर कवरेज कर रहा था तभी करण अटोदीया मेरे पास आकर मुझे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पुलिस प्रशासन मेरी जेब में रहता हैं. तुझे और तेरे परिवार को किसी भी मामले में फंसा दुंगा. कथित आरोपी की धमकी से मेरा परिवार असुरक्षित महशूस कर रहा हैं. प्रशासन से मांग करता हुं कि शीघ्र की आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर मेरी जान-माल की सुरक्षा प्रदान की जाए...अथवा किसी भी दिन आरोपी मुझे मरवा सकता हैं. पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही और पत्रकार अभिषेक अग्रवाल की पूरी तरहा सुरक्षा मुहैया करने की मांग पत्रकार साथियो ने पुलिस विभाग और कलेक्टर श्री मनीष सिंह से की.  

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News