इंदौर

जीतो का तीन दिवसीय जीवन शैली : शिविर आज से यशवंत क्लब मैदान पर

Paliwalwani
जीतो का तीन दिवसीय जीवन शैली : शिविर आज से यशवंत क्लब मैदान पर
जीतो का तीन दिवसीय जीवन शैली : शिविर आज से यशवंत क्लब मैदान पर

इंदौर : जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) के तत्वावधान में 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक यशवंत क्लब के फुटबाल मैदान पर प्रख्यात योग गुरू परम आलयजी के मार्गदर्शन में ‘एक नए दृष्टिकोण वाले शिविर’ का आयोजन किया जाएगा।

‘जीतो’ म.प्र.-छग के चेयरमैन कमलेश सोजतिया, इंदौर चेप्टर के चेयरमैन हितेन्द्र मेहता, सचिव नितिन डफरिया एवं वाइस चेयरमैन दिलीप सी. जैन ने बताया कि शिविर में ज्ञान-विज्ञान के सदुपयोग से शरीर, मन और चेतना को शक्तिशाली बनाने की जीवन शैली के बारे में अदभुत उपाय बताए जाएंगे। ‘जीतो’ सदस्यों से शिविर में 15 मिनट पूर्व आकर अपने आईडी कार्ड यशवंत क्लब स्थित ‘जीतो’ काउंटर से प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News