इंदौर
इंदौर : परिवार के सदस्य की तरह इस वार्ड 63 की हमेशा देखभाल करता रहूंगा : मृदुल
Anil Bagoraइंदौर : (Anil Bagora) वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने वार्ड के हार्डिया कम्पाउंड एवं ग्रीन लैंड कालोनी तथा उसके क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर भाजपा शासन की नीतियों और उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराया और आश्वस्त किया कि वे एक परिवार के सदस्य की तरह इस वार्ड की हमेशा देखभाल करते रहेंगे। विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को निराधार और भ्रामक बताते हुए मृदुल अग्रवाल ने कहा कि वे केवल ठोस और मैदानी काम करना जानते हैं, बकवास करना नहीं। कांग्रेस के प्रत्याशी समस्याओं का ढिंढोरा तो पीट रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि भाजपा की नगर निगम आ गई तो वे इन समस्याओं को किस तरह हल कराएंगे।
भाजपा प्रत्याशी ने आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल, धर्मेश बबलू मित्तल, ईश्वर बाहेती, भरत मथुरावाला, पप्पू बोयत पहलवान, प्रदीप नरवले, चिराग काबरा, मयूरेश गर्ग, रितेश विरांग आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सुबह हार्डिया कम्पाउंड से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उसके बाद आरेंज ओडीसी, एप्पल ओडीसी, नवलखा, इंदिरा काम्प्लेक्स ए, बी, सी, डी, फारेस्ट गली, पंजाब गली, राजकमल टावर, ग्रीनलैंड कालोनी, कच्चा मसानिया, केशरबाई का बगीचा आदि क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को भाजपा की नीतियां और कार्यक्रम बताए। इस दौरान वे बहुमंजिला भवनों में रहने वाले नागरिकों से भी मिले और उनकी भी समस्याएं सुनी। सभी स्थानों पर उनका आत्मीय स्वागत हुआ। इस दौरान विनोद शर्मा, राजेन्द्र तोषनीवाल, मोहन पंडित, आशीष दुबे, संतोष विरांग, निखिल हार्डिया आदि भी उनके साथ रहे।