इंदौर

इंदौर अपडेट : इंदौर कलेक्टर की कमान ड़ॉ इलिया राजा को सौंपी

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर अपडेट : इंदौर कलेक्टर की कमान ड़ॉ इलिया राजा को सौंपी
इंदौर अपडेट : इंदौर कलेक्टर की कमान ड़ॉ इलिया राजा को सौंपी

इंदौर : ड़ॉ इलिया राजा 2009 बैच के आय ए एस हैं. भिंड ,रीवा,जबलपुर और अब इन्दौर जिले की कमान उन्हे सौपी गई है. पहले डॉ राजा ने वेटरनिटी की पढाई पूरी की फिर आय ए एस की परीक्षा दी जिसमें वे चयनित हुए. तमिलनाडु से आने के बावजूद उनकी कार्य शैली जोरदार बताई जा रही है.

भिंड में तो उनके तबादले के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे वहां उनके द्वारा किये गए नवाचार को आज तक याद किया जाता है. अतिक्रमण हटाने में उनकी विशेष रुचि रहती है. यातायात सुगम करने में भी वे सक्रिय रहते हैं. नवाचार करने के आदी श्री राजा को इसी वर्ष फरवरी में जबलपुर कलेक्टर बनाया गया था. पहले वे जबलपुर के आस पास के जिले में रह चुके थे.

बता दे : प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले प्रशासनिक अधिकारियों की जमावट शुरू कर दी है. सरकार ने देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए. इंदौर कलेक्‍टर मनीष सिंह अपर सचिव बनाए गए हैं. जबलपुर कलेक्‍टर इलैया राजा अब इंदौर के नए कलेक्टर होंगे. खबरों के अनुसार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को होने वाली है. उससे पहले जिलों के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News