इंदौर

इंदौर अपडेट : प्रशासन की विशेष पहल : देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था की आमसभा 17 मार्च को

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
इंदौर अपडेट : प्रशासन की विशेष पहल : देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था की आमसभा 17 मार्च को
इंदौर अपडेट : प्रशासन की विशेष पहल : देवी अहिल्या श्रमिक कामगार सहकारी संस्था की आमसभा 17 मार्च को

इंदौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई के तहत जहां एक तरफ पुष्पविहार कॉलोनी में दो ‍दिवसीय दस्तावेज वेरिफिकेशन शिविर आयोजित कर भूखण्ड पीड़ितों को कब्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्यापुरी में जो जमीने सरेंडर हुई है उनकी रजिस्ट्रियों को न्यायालय के जरिये शून्य करवाने के लिये देवी अहिल्या गृहनिर्माण सोसायटी की विशेष आमसभा 17 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित की जायेगी। वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री आर.एस. गरेठिया ने बताया है कि आमसभा की अध्यक्षता संस्था के विभागीय प्रशासक द्वय/कामकाज कमेटी द्वारा की जायेगी। सभा में संस्था के सभी सदस्यों को बुलाया गया है। आमसभा के दौरान संस्था के पूर्ववर्ती पदाधिकारियों द्वारा अविधिपूर्ण रूप से विक्रित भूमियों के पंजीयन विलेख निरस्ती संबंधी कार्रवाई एवं कॉलोनी के पंजीकृत भूखण्डधारी सदस्यों की समस्या के निराकरण हेतु कमेटी के गठन के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News