इंदौर

इंदौर अपडेट : सियागंज बाजार आज से आगामी आदेश तक बंद, भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

paliwalwani.com
इंदौर अपडेट : सियागंज बाजार आज से आगामी आदेश तक बंद, भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय
इंदौर अपडेट : सियागंज बाजार आज से आगामी आदेश तक बंद, भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

इंदौर :  सियागंज सहित उसके आसपास के बाजारों में कोरोना कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 को सियागंज को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए. एडीएम श्री पवन जैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सियागंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. दुकानदारों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करते हुए भीड़ बड़ा रखी थी. शिकायत लगातार मिलने पर जांच में सही पाया कि दुकानों को सील करने के बाद भी कोई सुधार दिखाई दिया. दुकानों पर भीड़ बढ़ती गई. इसको देखते हुए आज सुबह कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को सियागंज का दौरा करने के लिए भेजा. वहां से अधिकारियों ने कलेक्टर को जो रिपोर्ट दी, उसके बाद सियागंज को बंद करने के आदेश कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी कर दिए. श्री पवन जैन ने कहा कि सियागंज एसोसिएशन ने तीन दिन बंद और तीन दिन चालू रखने का स्वनिर्णय भी लिया था. लेकिन उसका पालन भी कहीं नहीं देखा गया. इंदौर में देखा जाए तो सख्ती की बहुत जरूरत हैं, अभी भी लोग बेवजाह बाहर घूम कर प्रशासन की परेशानियां ज्यादा बड़ा रहे हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News