इंदौर

इंदौर : तीसरा पति करता था शक इसलिए प्रेमी के साथ मिल कर उसे उतरा मौत के घाट, चप्पल से पकड़ी गयी

Paliwalwani
इंदौर : तीसरा पति करता था शक इसलिए प्रेमी के साथ मिल कर उसे उतरा मौत के घाट, चप्पल से पकड़ी गयी
इंदौर : तीसरा पति करता था शक इसलिए प्रेमी के साथ मिल कर उसे उतरा मौत के घाट, चप्पल से पकड़ी गयी

इंदौर में एक चप्पल ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पत्नी और उसके प्रेमी ने लव ट्राए एंगल में पति की हत्या कर दी। महिला का ये तीसरा पति था। इससे पहले वो दो और शादी कर चुकी थी। वह नए प्रेमी के साथ चौथी शादी की तैयारी में थी। तीनों शादियों से उसके चार बच्चे हैं। हत्या के बाद प्रेमी के साथ भागी महिला की चप्पल वहीं छूट गई थी। हत्या का सुराग इसी महिला की चप्पल से लगा था।

मामला एरोड्रम थाने का है। केदार नगर में रविवार रात एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान दीपक (32) उर्फ भरत पुत्र खांडेराव मार्डिक के रूप में हुई थी। सिर पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या को लेकर जांच शुरू की। TI को पता चला था कि दीपक 26 जनवरी से लापता है। दो दिन पहले उसका शव मिला था। वह डेढ़ महीने पहले ही बाणगंगा की एक बिस्किट फैक्ट्री में काम पर लगा था। परिवार और दोस्तों से पूछताछ में मंगला नाम की महिला की जानकारी सामने आई।

तीसरा पति था दीपक उसे छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी थी

पुलिस ने मंगला को रिश्तेदारों और दीपक के दोस्तों की मदद से प्रेमिका मंगला को ढूंढ़ निकाला। मंगला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मंगला ने बताया कि दीपक उसका तीसरा पति था। इससे पहले वो दो और शादी कर चुकी है। पहले पति की मौत हो गयी थी और दूसरे को छोड़कर वो दीपक के साथ रहने लगी थी। इस बीच गणेश से भी उसका अफेयर हो गया था। दीपक ने मंगला का गणेश के साथ देख लिया था, इसलिये वो शक करता था और झगड़े भी करता था।

23 साल छोटे दीपक से मंदिर में लिए थे सात फेरे

दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था. दीपक बिस्किट फैक्ट्री में काम करता था। मंगला जिस जगह रहती थी वहां दीपक उसके साथ नहीं रहना चाहता था, जबकि दीपक के घर जाकर मंगला नहीं रहना चाहती थी। कुछ दिन पहले दीपक ने मंगला को गणेश नाम के शख्स के साथ देख लिया था। उसके बाद से दोनों में झगड़ा होने लगा था।

पुलिस चप्पल से ऐसे पहुंची मंगला तक

दीपक की हत्या के बाद मंगला और गणेश दोनों मौके से भाग गए। लावारिस शव मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल कर रही थी। तभी वहां एक लेडीज चप्पल मिली। पुलिस को शंका हुई कि ह्त्या में कोई महिला जरूर शामिल है। इसके बाद नजदीकियों से पूछताछ में मंगला के नाम का पता चला।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News