इंदौर
Indore : एसआइ के हत्यारे ने जमानत पर छूटते ही 25 से ज्यादा को लूटा
Pushplataपुलिस ने सिलसिलेवार लूट-चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। मुख्य आरोपित सब इंस्पेक्टर (एसआइ) का हत्यारा है, जो तीन माह पूर्व जमानत पर छूटा है। दावा है कि आरोपित 25 से ज्यादा लोगों से मोबाइल, ज्वेलरी और नकदी लूट चुके हैं।
डीसीपी जोन-4 आरकेसिंह के मुताबिक आरोपित अरबाज अली निवासी रोशन नगर खजराना है। मुख्य आरोपित अकील उर्फ नाइट्रा निवासी अशर्फी नगर फरार है। अकील ने नौ साल पूर्व बाणगंगा थाना क्षेत्र में एसआइ की सर्विस रिवाल्वर छीन कर हत्या कर दी थी। जमानत के लिए लोगों से कर्ज लेना पड़ा। वकील को भी रुपये देना चाहता था। उसने खजराना थाना क्षेत्र के युवाओं का गिरोह बनाया और बायपास, रिंग रोड पर लूट-चोरी करने लगा। अरबाज के साथ 10 से ज्यादा घटनाएं की। उससे मोबाइल, नकदी, बाइक बरामद हुई है। अकील फोन बंद कर फरार हो गया।
गांजा का नशा कर तीन थाना क्षेत्र में दस को लूटा
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक आरोपित अरबाज और अकील ने 1 जनवरी को भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर सब्जी व्यापारियों से रुपये, मोबाइल लूटे। योग कर रही महिला का फोन छीन लिया। इसके बाद कनाड़िया थाना क्षेत्र में साइकिलिंग कर रही गुंजन राठौर से चेन व मंगलसूत्र छीन लिया। पुलिस इन घटनाओं में छानबीन कर रही थी कि खजराना थाना क्षेत्र में युवती के साथ घर लौट रहे मयंक सोनी से मोबाइल, नकद और बाइक छीन ली।
पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी फुटेज से कड़ियां जोड़ी और टीम खजराना तक पहुंची। मुखबिर ने सबसे पहले अरबाज की पहचान की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ा अकील को खबर लग गई। आरोपित मोबाइल बंद कर फरार हो गया। एडीसीपी के मुताबिक अकील और अरबाज गांजे का नशा करता है। उसने लूट में अलग-अलग लड़कों का इस्तेमाल किया है। शहर के सभी थानों को खबर कर दी है। चाकू अड़ाकर लूट करने वाले मामलों में पूछताछ चल रही है।
इन घटनाओं में शामिल आरोपित
-भंवरकुआं थाना क्षेत्र में चोइथराम सब्जी मंडी जा रहे व्यापारी देवेंद्र सहित तीन को लूटा।
-राहुल गांधीनगर में योग कर रही महिला से फोन छीना।
-राजीव गांधीनगर चौराहे पर फोन छीना।
-कनाड़िया थाना क्षेत्र में गुंजन राठौर से चेन-मंगलसूत्र लूटा।
-खजराना थाना क्षेत्र में मयंक सोनी से चाकू मारकर कैश, बाइक, फोन छीना।
-खजराना थाना क्षेत्र स्थित स्टार चौराहे पर बाइक छीनी।
-एमआइजी थाना क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल लूटा।