इंदौर
Indore News : गजासीन शनि धाम पर शनैश्चरी अमावस्या पर विशेष श्रृंगार
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में मार्गशीष माह की अमावस्या तिथि पर विशेष श्रृंगार पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की अंतिम शनैश्चरी अमावस्या 30 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 29 मिनट से प्रारंभ होगी।
धाम के माधव इंदौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अवसर पर भक्तों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न तेलों से प्रातः अभिषेक, दशरथ रचित शनि स्त्रोत, और शनि चालीसा का पाठ एवं मंत्र जाप प्रातः एवम् रात्रि में सामूहिक किया जाएगा। रात्रि 8.30 बजे विशेष आरती की जाएगी, जिसके बाद महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आरती में फिल्म और टीवी सीरियलों के प्रसिद्ध अभिनेता अर्पित शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
महामंडलेश्वर दादू महाराज ने बताया कि शनि साढ़े साती से पीड़ित लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस दिन किसी भी शनि मंदिर में जाकर विशेष रूप से दीप दान, शनि का दान, और मंत्र जाप कर शनि देव के आशीर्वाद का लाभ उठाया जा सकता है। दान में लोहे से जुड़ी चीजें, काले कपड़े, सरसों का तेल, चप्पल आदि का निर्धन व्यक्तियों को दान कर शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों को भोजन कराना भी पुण्य फल प्राप्त करने का एक उत्तम उपाय है।
गजासीन शनि धाम पर दर्शन का विशेष महत्व है। यहां सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शनि देव हाथी पर सौम्य रूप में विराजमान हैं। भक्तों द्वारा श्रीफल पर उल्टा स्वास्तिक बनाकर अर्जी लगाई जाती है, साथ ही पूजनीय गुरुदेव के हाथों से रक्षा सूत्र भी बांधा जाता है।
शनि देव के साथ-साथ श्री चिंता हरण हनुमान जी महाराज, श्री राम जी महाराज, और श्री भैरव जी भी विराजमान हैं, जिनके दर्शन से भक्तों के कार्य सिद्ध होते हैं।