इंदौर

indore news : मां काली गौरी स्वयं सहायता समुह द्वारा आनंदित होकर मातृशक्ति ने फाग महोत्सव मनाया

गणेश सोनी
indore news : मां काली गौरी स्वयं सहायता समुह द्वारा आनंदित होकर मातृशक्ति ने फाग महोत्सव मनाया
indore news : मां काली गौरी स्वयं सहायता समुह द्वारा आनंदित होकर मातृशक्ति ने फाग महोत्सव मनाया

इंदौर. फागुन पर्व के महा अवसर पर, मां काली गौरी स्वयं सहायता समुह मातृशक्ति द्वारा, फाग महोत्सव के आयोजन पर जानकारी देते हुए श्रीमती, रशिम प्रदीप शर्मा ने श्री गणेश सोनी को बताया कि सहायता समूह के एक छोटे से प्रयास के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

जैसे ही हमारा सहायता समुह आगे बढ़ेगा, वैसे ही हमारे कार्यक्रम की रूपरेखा बड़े स्तर से मूलरूप लेती रहेगी. और आने वाले दिनों में हम मातृशक्यिं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहेगे. 

इस अवसर पर रशिम शर्मा के साथ विशेष रूप से कमला महंत, वर्षा जैन, ज्योति कामाख्या शर्मा, ज्योति जयपाल, ज्योति सोनी, पुष्पा मिश्रा, विद्या परमार, प्रमीला शर्मा, माया शर्मा, लता पांडे, वंदना चौपड़ा, पुनम सेन, मुस्कान प्रदीप शर्मा, जय शर्मा, मलका यादव, यादव के साथ सैकड़ो संख्या में महिला पुरुष बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए.

एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगा कर सुगंधित फूलों की बरसात कर मधुर मधुर संगीत भजनो, होली आई रे कन्हाई..., रास्ते में हम घर कैसे जाएंगे... घर वाले खुद हमको लेने आएंगे..., जा रे नटखट..., आज बिरज में होली रे रसिया..., होली के दिन दिल मिल जाते हैं... रंगों पर रंग खिल जाते हैं..., पर थिरकते  नाचते झूमते, गाते हुए देर रात तक फाग उत्सव का आनंद लेते रहे.

संवाददाता गणेश सोनी की रिपोर्ट

 

  • Reporter

    पीलिया खाल बड़ा गणपति इंदौर के माध्यम से मां कालका महिला मंडल द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर कई मातृशक्तियों ने अच्छे आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा कर निरंतर आयोजन करने का संकल्प लिया. आयोजक ने कार्यक्रम में सभी मातृशक्तियों का आभार व्यक्त किया. 

    इंदौर बडे गणपति से गणेश सोनी की फाग उत्सव पर विशेष रिपोर्ट इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News