इंदौर

indore news : खजराना गणेश मंदिर हुई मीटिंग : नया स्वर्ण मुकुट बनेगा, दर्शन के लिए तैयार होगी एप्लिकेशन

sunil paliwal-Anil Bagora
indore news : खजराना गणेश मंदिर हुई मीटिंग : नया स्वर्ण मुकुट बनेगा, दर्शन के लिए तैयार होगी एप्लिकेशन
indore news : खजराना गणेश मंदिर हुई मीटिंग : नया स्वर्ण मुकुट बनेगा, दर्शन के लिए तैयार होगी एप्लिकेशन

इंदौर :

खजराना गणेश मंदिर के कार्यालय स्थित सभागृह में बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें मंदिर के विकास सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी पं.मोहन भट्ट, पं.अशोक भट्ट, पं.जयदेव भट्ट के साथ ही नगर पालिका निगम अपर आयुक्त मनोज वर्मा, अति.पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह, स्मार्ट सिटी के सौरभ माहेश्वरी, वास्तुविद प्रीतम गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुठीबाई दौलतराम छाबछरिया ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बालकृष्ण अग्रवाल, गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट की रिंकू अग्रवाल सहित कई भक्त शामिल हुए।

दर्शन के लिए तैयार होगी एप्लिकेशन

राऊ स्थित ग्राम कैलोद करताल में स्थित श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति के स्वामित्व की भूमि पर अस्पताल बनाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। दर्शनार्थियों को सोशल प्लेटफॉर्म पर दर्शन हो सके इसकी सुविधा के लिए एप्लिकेशन तैयार के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने मंदिर परिसर में प्रगतिशील भक्त सदन एवं प्रवचन हॉल का निरीक्षण किया। श्रीमती सुठीबाई दौलतराम छाबछरिया के मुख्य ट्रस्टी द्वारा भक्त सदन व प्रवचन हॉल के समस्त काम मार्च 2024 तक पूरे करने का आश्वासन दिया। 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व परंपरानुसार धूमधाम से मनाए जाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने देखा प्रेजेंटेशन

बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों सहित कलेक्टर ने श्री गणपति मंदिर के मुख्य मंदिर की इन्फ्रास्ट्रक्चर के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा। बाहरी परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी के अर्बन प्लानर द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया।

कलेक्टर ने पूरे मंदिर परिसर का 15 दिन में मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मास्टर प्लानर में पुजारी, भक्तगणों के सुझाव एवं जनसहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया।

नए स्वर्ण मुकुट बनाने के लिए होगा समिति का गठन

कलेक्टर ने प्रबंध समिति के संज्ञान में श्री गणपति के नए स्वर्ण मुकुट बनाने के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। मुख्य मंदिर की बाहरी दीवार पर लगी चांदी की मरम्मत व नवीनीकरण के साथ ही शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर की बाहरी दीवार पर भी जनसहयोग से चांदी लगाने का निर्णय लिया।

इसके लिए भी एक समिति का गठन किया जाएगा। मुख्य मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की प्रक्रिया तय करने के लिए एक उपसमिति का गठन (मंदिर के मुख्य पुजारियों सम्मिलित करते हुए) करने का फैसला लिया। इसी प्रकार आवश्यक काम, अन्नक्षेत्र का वाश एरिया, रसोई घर, संग्रहण, दान एवं सहायता केंद्र, बैग स्कैनर स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News