इंदौर
indore news : बाबा साहब आम्बेडकर ने जो संवैधानिक अधिकार दिए, उसी के तहत आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं : उमेशनाथ महाराज
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर : भारतीय संविधान में बाबा साहब डाक्टर भीमराव आम्बेडकर ने सर्वहारा वर्ग को जो संवैधानिक अधिकार दिए हैं, उसी के तहत भाजपा ने मेरा चयन राज्यसभा के लिए किया है. प्रधानमंत्री की सोच है, कि लोकतंत्र में सनातन तथा धर्म का प्रवेश तो है, ही उसमें धर्माचारों का मार्गदर्शन भी मिले.
इसी सोच ने मुझे राज्यसभा में समाज की बात रखने का सुअवसर प्रदान किया है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आज विद्युत विभाग में मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत आरक्षित वर्ग अधिकारी, कर्मचारी संघ ने जो समस्या मेरे संज्ञान में लाई है. उसका निराकरण करने का प्रयास करुंगा.
विद्युत मंडल के श्रम कल्याण सभागार में मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र विद्युत आरक्षित वर्ग अधिकारी, कर्मचारी संघ द्वारा धर्माचार्य बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज के राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचन के बाद पहली बार इंदौर आगमन पर उनका स्वागत किया गया.
संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहना, गजरा मेहता, एस एल करवाड़िया, के.के. तिवारी, आर.सी. सोमानी आदि ने गुरुजी का स्वागत किया. संचालन डॉ. विजया जैन ने एवं आभार संघ की प्रदेश महिला प्रमुख माला सेन ने माना. कार्यक्रम में विद्युत मंडल के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.