इंदौर

Indore News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 हजार 295 प्रकरण एक दिन में निराकृत किये गये

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 हजार 295 प्रकरण एक दिन में निराकृत किये गये
Indore News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 हजार 295 प्रकरण एक दिन में निराकृत किये गये

Indore News : 

1अरब 37 करोड़ 57 लाख 87 हजार 495 RS. की राशि के अवार्ड पारित

इन्दौर : 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री बी.पी. शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर के मार्गदर्शन में आज नेशनल लोक अदालत में सवार्धिक लंबित मामलों का निराकरण करने का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। 

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा इस नेशनल लोक अदालत में अधिकतम मामलों का निराकरण सुनिश्चित किये जाने के लिये समय-समय पर जिला मुख्यालय तथा समस्त तहसील न्यायालयों में पदस्थ न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में आपसी सहमति से लंबित न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रयास करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। 

जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर श्री मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि आज आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में 7 हजार 295 प्रकरण एक दिन में निराकृत किये गये हैं। कुल एक अरब 37 करोड़ 57 लाख 87 हजार 495 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये। आज नेशनल लोक अदालत में सवार्धिक लंबित मामलों का निराकरण करने का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है।

बताया गया कि इस नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक 200, सिविल 104, मोटर दुर्घटना क्लेम 587, विद्युत 245, चेक बाउंस 915, बैंक रिकवरी 05, भू-अर्जन 01, वैवाहिक 159, श्रम 31, अन्य 1560, प्रकरणों के साथ ही बैंक रिकवरी 105, विद्युत 62, जलकर 67 व अन्य 3 हजार 254 से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण राजीनामे के आधार पर निराकरण हुआ। प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में विशेष प्रयास हेतु समस्त न्यायाधीशगण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश श्री आसिफ अहमद अब्बासी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री मिथिलेश डेहरिया तथा अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News