इंदौर
प्रवासी भारतीय दिवस एवं इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में इंदौर नगर निगम को 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता : श्री सिलावट
sunil paliwal-Anil paliwalमुख्यमंत्री श्री चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने की मुलाकात
इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में मुलाकात कर प्रवासी भारतीय दिवस एवं इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि इंदौर नगर निगम को प्रदाय करने का अनुरोध किया है। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विधायक श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
श्री सिलावट ने पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री जी से कहा है कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि आपके नेतृत्व में देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर को प्रवासी भारतीय दिवस 2022 के आयोजन की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उक्त आयोजन से निश्चित ही इंदौर का देश एवं विदेश में आपके नेतृत्व में गौरव एवं वैभव बढ़ेगा। उक्त आयोजन में भारत के राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी एवं देश-विदेश से विभिन्न गणमान्य अतिथियों की मेजबानी इंदौर द्वारा की जायेगी।
इस हेतु शहर में सौंदर्यीकरण, उद्यानों का उन्नयन कार्य, रोड़ के दुरूस्तीकरण / व्यवस्थित करना, वॉल पेंटिंग, शहर के प्रमुख पर्यटन एवं सार्वजनिक स्थानों का विकास एवं उन्नयन कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यों हेतु इंदौर नगर निगम को अतिरिक्त राशि 20 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इंदौर के वैभव एवं पहचान के अनुरूप प्रवासी भारतीय दिवस-2022 के आयोजन की तैयारियों हेतु अतिरिक्त राशि 20 करोड़ रूपये प्रदाय किये जाये।
फाईल फोटो