इंदौर

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर...अब स्वस्थ शहर भी बने : अमिताभ बच्चन

sunil paliwal-Anil paliwal
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर...अब स्वस्थ शहर भी बने : अमिताभ बच्चन
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर...अब स्वस्थ शहर भी बने : अमिताभ बच्चन

टीना की आंखों में आए आंसू-भारतीय डॉक्टरों पर बहुत भरोसा-बिग बी

इंदौर :

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को इंदौर में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने अनिल अंबानी, टीना अंबानी और जया बच्चन के साथ अस्पताल का फीता काटा। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने इंदौर शहर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर आकर मुझे आनंद आया। यह देश का सबसे साफ शहर है। मैं चाहता हूं कि इंदौर स्वस्थ शहर भी बने

बिग बी ने कहा, मुझे अस्पताल के उद्धाटन के लिए इसलिए नहीं चुना गया कि मैं अभिनेता हूं, बल्कि इसलिए कि मैंने सबसे ज्यादा अस्पतालों के दर्शन किए हैं। मेरा कई बार ऑपरेशन हुआ। मुझे भारतीय डॉक्टरों पर बहुत भरोसा है। उन्हीं की वजह से आज मैं जिंदा हूं। भविष्य में भी मुझे अस्पताल की जरूरत पड़ी तो मैं भारतीय डॉक्टरों पर ही भरोसा करूंगा। महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस मौके पर उद्योगपति अनिल अंबानी, चेयरमैन टीना अंबानी, जया बच्चन, बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता सहित बड़ी संख्या में डाक्टर और गणमान्यजन उपस्थित थे। 

15 प्रतिशत लीवर पर जिंदा हूं

सुपरस्टार अमिताभ ने कहा कि फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था, तब उन्हें हिपेटाइटिस वाला रक्त चढ़ गया। उस वजह से उनका 15 प्रतिशत लीवर ही काम करता है, लेकिन उन्होंने जांच कराई, सही समय पर इलाज कराया और आज वह जिंदा हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय पर जांच जरूरी है।

टीना की आंखों में आए आंसू

वहीं, इस मौके पर टीना अंबानी की आंखें भर आईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीना ने कहा, मेरे लिए यह भावनात्मक पल है। हमने वर्ष 2009 में मुंबई में अस्पताल शुरू किया था, अब हमने मध्यप्रदेश में अस्पताल की शुरुआत की है। अपनी बात कहते-कहते टीना की आंखों में आंसू भी आ गए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के लिए इंदौर सबसे सही शहर  है। ये शहर न्यू इंडिया की इबारत लिख रहा है। देश के सबसे साफ शहर को हमने अस्पताल खोलने के लिए चुना है।

मरीज हंसते हुए जाएं, तो मन को खुशी होती है

दिवंगत धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अंबानी ने भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ीं। कोकिलाबेन ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है। इंदौर में हमने आधुनिक अस्पताल खोला है। अस्पताल खुलने के बाद आज टीना का सपना पूरा हो गया। कोकिलाबेन ने कहा कि अस्पताल में लोग रोते हुए आते हैं, लेकिन हंसते हुए जाएं, तो मन को खुशी होती है। हमारी यही कोशिश होगी। अमिताभ ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश का सबसे स्वच्छ शहर तो है ही, अब सबसे स्वस्थ शहर भी बनेगा। अस्पताल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई गई हैं, जो निश्चित ही मरीजों को लाभ पहुंचाएंगी। कोकिलाबेन अंबानी ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर गुजराती में संबोधित किया। उन्होंने टीना अंबानी और उनकी टीम को अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित करने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में वर्चुअली नहीं बल्कि एक्चुअली जुड़ना था, लेकिन व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सका।

अस्पताल में 20 मिनिट तक घूमे 

अमिताभ बच्चन ने फीता काटने के बाद नौ मंजिला अस्पताल का मुआयना भी किया। वह आईसीयू यूनिट, ओटी, लैब में गए। इस दौरान टीना अंबानी उन्हें अस्पताल की खूबियों के बारे में बताती रहीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News