इंदौर

इंदौर : बूथों पर बिजली व्यवस्था के लिए 2000 कर्मचारियों, अधिकारियों ने दी सेवाएं

Paliwalwani
इंदौर : बूथों पर बिजली व्यवस्था के लिए 2000 कर्मचारियों, अधिकारियों ने दी सेवाएं
इंदौर : बूथों पर बिजली व्यवस्था के लिए 2000 कर्मचारियों, अधिकारियों ने दी सेवाएं

इंदौर : मप्र निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बूथों पर बिजली के व्यापक इंतजाम किए गए। सुदूर क्षेत्रों में जहां केंद्रों पर स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं थे, वहां मतदान तिथि से दो दिन पहले अस्थाई कनेक्शन दिए गए।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर लगभग 2 हजार बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने बूथों पर बिजली व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए कार्य किया। महत्वपूर्ण बूथों से संबंधित वितरण ट्रांसफार्मरों पर विशेष रूप से कर्मचारी तैनात रहे, ताकि आपूर्ति में और ज्यादा सतर्कता बनी रहे। श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र मे 19000 से ज्यादा बूथों पर बिजली व्यवस्था का परीक्षण किया गया था।

लगभग 1000 बूथों पर बिजली के अस्थाई कनेक्शन जारी किए गए। इसमें से बड़वानी जिले के सर्वाधिक 600 कनेक्शन है। सभी जिलों में संबंधित अधीक्षण यंत्रियों को नोडल अधिकारी बनाया गया था। श्री तोमर ने बताया कि नगरीय निकायों के मतगणना केंद्रों पर भी रविवार और आगामी बुधवार को बिजली का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News