Saturday, 06 December 2025

इंदौर

indoremeripehchan : नगर निगम के यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : नगर निगम के यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया
indoremeripehchan : नगर निगम के यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया

इंदौर. कुछ समय पहले चंदन नगर में अवैध रूप से बोर्ड लगाने को लेकर चर्चा में आए यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया है, जिसमें अन्नपूर्णा-सुदामा नगर लिंक रोड पर पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंमत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने के लिए यातायात विभाग ने ग्वालियर की फर्म को टेंडर दिया था और बिना कारण टेंडर निरस्त कर दिया, साथ ही आपत्ति लेने वाले कंसल्टेंट को भी बदल दिया गया। अब इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर को एमआईसी मेंबर ने की है।

नगर निगम के यातायात विभाग द्वारा शहरभर को संवारने के नाम पर कई चौराहे पहले से खोदकर पटक दिए गए हैं, जिनके काम महीनों तक पूरे नहीं हो पा रहे हैं और रहवासियों से लेकर वाहन चालक तक परेशान होते हैं। पिछले दिनों चंदन नगर में लगाए गए बोर्ड को लेकर कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हुई थी और उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

हालांकि बाद में उनकी बहाली हो गई। अब यातायात विभाग का फिर एक कारनामा सामने आया है, जिसमें अन्नपूर्णा-सुदामा नगर लिंक रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने और आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 25 जून 2025 को टेंडर जारी किए गए थे।

इसके बाद ग्वालियर की फर्म प्रभ डिजाइन को इस कार्य के लिए ठेका दिया गया था और इसमें कंसल्टेंट की भी सहमति रही, लेकिन कुछ दिनों बाद निगम के अधिकारियों ने टेंडर निरस्त कर दिया, साथ ही प्रतिमा लगाने हेतु नियुक्त किए गए कंसल्टेंट को भी हटाकर नए को जिम्मेदारी दे दी गई।

इस मामले में एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर ने निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को मामले की शिकायत की है और कहा कि जब वहां काम होना है तो अधिकारियों ने किस सक्षम स्वीकृति के निविदाएं निरस्त की और निविदा निरस्त करने के लिए किस कंसल्टेंट का अभिमत लिया गया। प्रतिमा स्थल का कार्य दिसम्बर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन अब तक वहां काम ही शुरू नहीं हो पाया है और यातायात विभाग संभालने वाले कई अधिकारी मनमाने तरीकों से निर्णय लेकर काम रोक रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News