इंदौर
अहिल्या माता गोशाला में बच्छ बारस पर 3 हजार महिलाओं ने किया गाय-बछड़े का पूजन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : केशरबाग रोड स्थित अहिल्या माता गोशाला पर आज बच्छ बारस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न समूहों में आई करीब 3 हजार महिलाओं ने यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गाय-बछड़े का पूजन कर उन्हें ज्वार, बाजरा, मक्का से बनी रोटियां एवं अन्य व्यंजन परोसे। 225 महिलाओं ने व्रत का उद्यापन भी गोशाला में ही किया.
गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एंव संयोजक सी.के. अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गोशाला पर सुबह से ही परिवारों का आगमन शुरू हो गया था. अनेक महिलाओं ने यहां आकर बच्छ बारस व्रत का उद्यापन भी किया. इसके लिए गोशाला परिसर में निःशुल्क पूजन सामग्री, विद्वान पंडित एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई थी.
गोमाता को गो ग्रास देने हेतु हरे चारे, गुड़, थुली एवं हलवे का प्रबंध भी गोशाला पर किया गया था. मान्यता है कि बच्छ बारस के दिन महिलाएं अपनी संतान के दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना करती हैं. विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्रीमती जूही भार्गव के अलावा अनेक महिलाओं ने सपरिवार पूजा-अर्चना की. पूजन के लिए गोशाला पर गाय-बछड़े के 25 जोड़े श्रृंगारित किए गए थे. लगभग एक हजार परिवारों ने इस उत्सव का पुण्य लाभ उठाया.