इंदौर

गुलाब मेला इस बार 14-15 जनवरी को गांधी हॉल में : स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं गुलाब के उद्यानों की भी स्पर्धा

sunil paliwal-Anil paliwal
गुलाब मेला इस बार 14-15 जनवरी को गांधी हॉल में : स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं गुलाब के उद्यानों की भी स्पर्धा
गुलाब मेला इस बार 14-15 जनवरी को गांधी हॉल में : स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं गुलाब के उद्यानों की भी स्पर्धा

इंदौर :

मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में गांधी हाल में 14-15 जनवरी 2023 को दो दिवसीय वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी एवं स्कूली बच्चों के लिए गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी होगा। इस बार गुलाब मेले में करीब 3 हजार किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

मालवा रोज सोसायटी एवं राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 14 जनवरी को साम 4 से 10 बजे तक और 15 जनवरी को सुबह 10 से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। सोसायटी के अध्यक्ष देव पाटोदी, सचिव डॉ. अरुण सराफ एवं संयोजक मयंक मिश्रा ने बताया कि इस बार भी इंदौर के गुलाब प्रेमियों को हाईब्रिड टी,  फ्लेरीबंडा, पॉलीऐंचा एवं मिनिएचर किस्म के सैकड़ों गुलाबों की किस्में देखने को मिल सकेंगी। प्रदर्शनी में सभी किस्मों के अलग-अलग समूह रहेंगे।

स्कूली बच्चों के लिए इस बार भी गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों में पुष्प संयोजन की यह स्पर्धा 14 जनवरी को होगी। इस स्पर्धा में लगभग 3 हजार प्रादर्श प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएंगे। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए पुष्प संयोजन की स्पर्धा भी होगी। इन स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

यही नहीं, हर वर्ष की तरह इस बार भी सोसायटी द्वारा गुलाब के उद्यानों की स्पर्धा भी रखी गई है। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित स्पर्धा तीन समूहों में, कक्षा 1 से 3 और कक्षा 4 से 6, एवं कक्षा 7 से 9 एवं कक्षा 10वीं से 12वीं के बच्चों के लिए होगी। प्रत्येक वर्ग में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रदर्शनी में अनेक स्टाल्स भी लगाए जाएंगे, जहां आम नागरिकों के लिए बागवानी से संबंधित सामग्री, गुलाब के पौधे, बीज, साहित्य, खाद एवं दवाई और उपकरण आदि भी उपलब्ध रहेंगे। मेले की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। मेले का शुभारंभ 14 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे और पुरस्कार वितरण 15 जनवरी को सायं 5 बजे होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News