इंदौर
पूर्व बीजेपी नेता जगमोहन वर्मा शिवसेना में शामिल, सांवेर से लड़ेंगे उप चुनाव
Paliwalwaniइंदौर। उपचुनाव के मद्देनजर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। पार्टी से नाराज हो टिकट न मिलने से खफा नेता लगातार दल बदल कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच पिछले दिनों बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए जगमोहन वर्मा ने सबको चौका दिया था। जिसके बाद जगमोहन वर्मा को मनाने की कवायद जारी थी। अब आ रही खबरों के मुताबिक जगमोहन वर्मा बीजेपी से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
दरअसल बीजेपी के दिग्गज दिवंगत प्रकाश सोनकर के करीबी माने जाने वाले और सहकारिता प्रकोष्ठ के नगर संयोजक जगमोहन वर्मा ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी छोड़ने के ऐलान के साथ ही उन्होंने बड़े दिग्गज को चौंका दिया था। जिसके बाद बगावती सुर अपनाने के बाद भाजपा नेता को मनाने आज नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक आकाश विजयवर्गीय उनके घर पहुंचे थे। भाजपा को उनके चुनाव लड़ने से क्या नुकसान होगा यह भविष्य बताएगा।