इंदौर
इंदौर जिला न्यायालय में प्रारंभ हुआ ई-कोर्ट फीस काउंटर : कियोस्क सेन्टर के संचालकों की मनमानी पर अंकुश
22 March 2023 09:52 PM Paliwalwani
कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा
केवल ई-पेमेंट होगा, नगद भुगतान स्वीकार्य नहीं होगा.
इंदौर :
जिला न्यायालय परिसर इंदौर में वकीलों और पक्षकारों की सुविधा के लिए इन्दौर अभिभाषक संघ की मांग पर ई- कोर्ट फीस काउंटर स्थापित किया गया है. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन ने इसका शुभारंभ किया. इस काउंटर पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क सेन्टर पर संचालकों द्वारा न्यायालयों द्वारा निर्धारित शुल्क, दण्ड, जुर्माना आदि की धनराशि संबंधित खाते में जमा करने के लिए मनमाना शुल्क वसूल किया जा रहा था, जिससे वकीलों और पक्षकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए इंदौर अभिभाषक संघ ने मांग की थी कि जिला न्यायालय परिसर, इंदौर में ही न्याय शुल्क, दण्ड, जुर्माना आदि जमा करवाने के लिए उचित व्यवस्था करवाई जाएं.
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने जिला न्यायालय इंदौर के कंप्यूटर अनुभाग के प्रभारी अधिकारी श्री गंगा चरण दुबे (विशेष न्यायाधीश) को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिए थे. श्री गंगा चरण दुबे ने पहलकर इस काउंटर की व्यवस्था करवा दी. इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया और सचिव घनश्याम गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी और अभिभाषकगण काउंटर के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहे. सभी ने सार्थक पहल का स्वागत किया.