इंदौर
उप-डाकघर जिला कोर्ट इंदौर में काउंटर और कर्मचारी बढ़ाने की मांग
sunil paliwal-Anil paliwalउप-डाकघर का कार्य का समय भी कोर्ट समय अनुसार शाम 05ः30 तक किया जाए
इंदौर :
-
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि संभागायुक्त कार्यालय परिसर इंदौर में स्थित “इंदौर जिला कोर्ट“ उप-डाकघर में एक काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण सभी लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
जिला न्यायालय इंदौर और आसपास के सभी लोग रजिस्ट्री व अन्य कार्य हेतु इस उप-डाकघर में आते हैं, लेकिन एक अतिरिक्त काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण अपना अमूल्य समय अपनी बारी आने के इंतजार में बेवजह नष्ट करने के लिए मजबूर होते हैं.
इसी प्रकार उप-डाकघर में कार्य का समय वर्तमान में केवल प्रात : 10ः00 से 04ः00 तक का हैं. जबकि कोर्ट का समय शाम 05ः30 बजे तक का हैं. शाम 04ः00 बजे बाद रजिस्ट्री का काम बंद हो जाने के कारण रजिस्ट्री के लिए वकीलों और पक्षकारों को अन्य डाकघरों में जाना पड़ता है, जिससे बेवजह उनका समय और धन नष्ट होता हैं.
श्री गोपाल कचोलिया ने “प्रवर अधीक्षक“ डाकघर, इंदौर नगर मण्डल, इंदौर, मध्यप्रदेश से मांग की है कि इंदौर जिला कोर्ट उप-डाकघर का समय कोर्ट समय अनुसार शाम 05ः 30 बजे तक निर्धारित किया जाये. उप-डाकघर में एक नवीन काउंटर की व्यवस्था और कर्मचारी की नियुक्ति की जाए. ताकि वकीलों और पक्षकारों को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े.