इंदौर
निगम करेगा एक फरवरी से आधा जलकर माफ : एक महीने तक चलेगा अभियान : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव
रिषभ बागोरा, आयुष पालीवालफिर भी जो लोग टैक्स जमा नहीं करेंगे उन पर कसेंगे शिकंजा
● रिषभ बागोरा, आयुष पालीवाल
इंदौर : इंदौर नगर पालिक निगम के द्वारा 1 फरवरी 2024 से बकायादारों का आधा जलकर माफ किया जाएगा. इसके लिए एक महीने तक लगातार अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के बावजूद जो लोग बकाया टैक्स जमा नहीं करेंगे उन पर शिकंजा कसा जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने पालीवाल वाणी को बताया कि बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपने घरों में नर्मदा के पानी के नल के कनेक्शन तो ले रखे हैं, लेकिन उनके द्वारा पानी का शुल्क नहीं चुकाया जा रहा हैं. जलकर के रूप में नगर निगम के द्वारा यह शुल्क लिया जाता हैं. नागरिकों पर करोड़ों रुपए का शुल्क बाकी हैं. अब तक नगर निगम के द्वारा इस शुल्क की राशि की वसूली करने के लिए जितने प्रयास किए गए वह सारे प्रयास नाकाम रहे हैं.
ऐसे में अब नगर निगम के द्वारा एक नई योजना लाकर उसके माध्यम से इन नागरिकों से बकाया जलकर की राशि वसूल करने का कार्य शुरू किया जा रहा हैं.
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 1 फरवरी 2024 से नगर निगम के द्वारा जलकर की बकाया राशि की वसूली करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके अंतर्गत जिन नागरिकों पर जलकर की जितनी राशि बकाया है, उस राशि में से आधी राशि चुकाकर वह अपने खाते को शुन्य कर सकेंगे.
इन नागरिकों को एक महीने का वक्त दिया जाएगा. इस समय पर यह नागरिक अपनी बकाया राशि में से आधा पैसा जमा करते हुए अपने नल के कनेक्शन को नियमित कर सकेंगे. यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा.
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने आगे बताया कि जो लोग इस 1 महीने की अवधि के दौरान राशि जमा करके अपने नल कनेक्शन को नियमित नहीं करेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ निगम के द्वारा कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
हमारे पास में जलकर नहीं देकर पानी का उपयोग करने वाले लोगों के नाम की सूची हैं. ऐसे हर व्यक्ति के घर जाकर कनेक्शन को चेक करने और कार्रवाई करने का काम किया जाएगा. निगम के इस अभियान से खाली खजाना भरने की पूरी उम्मीद की जा रही हैं. वहीं आम नागरिको को भी काफी राहत मिलेगी.