इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गेहरीलाल त्रिवेदी का निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गेहरीलाल पिता ब्रह्मलीन हीरालाल जी त्रिवेदी (ग्राम. वागड़) का आज दिनांक 5 अगस्त 2023 शनिवार को दोपहर 12. 30 बजे स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 6 अगस्त 2023 रविवार को प्रात : 9. 00 बजे निज निवास ग्रेटर बाबा (बिजासन रोड) इंदौर, मध्य प्रदेश से पंचकुइयां मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री डालचंद त्रिवेदी, मंगनीराम त्रिवेदी के बडे़ भाई साहब एवं ब्रह्मलीन जीवराज त्रिवेदी के छोटे भाई एवं गोपाल त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी के काकाजी तथा ब्रह्मलीन नानालाल त्रिवेदी व किशनलाल त्रिवेदी, भूरालाल त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी के पूजनीय पिताजी और राहुल त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, पंड़ित शुभम त्रिवेदी, अर्पित त्रिवेदी, सौरभ त्रिवेदी, भेरूलाल त्रिवेदी के दादाजी थे.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मुकेश बागोरा (ढेलाणा), श्री महेन्द्र बागोरा (आमेट), श्री कैलाश त्रिवेदी इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.